Speculator Councilor Arrested : इंदौर के पार्षद पुष्पेन्द्र पाटीदार सहित 5 सटोरिए गिरफ्तार, ₹2.54 लाख जब्त किए!

321

Speculator Councilor Arrested : इंदौर के पार्षद पुष्पेन्द्र पाटीदार सहित 5 सटोरिए गिरफ्तार, ₹2.54 लाख जब्त किए!

धरपकड़ से सट्टा बाजार में हड़कंप, अब पुलिस सट्टा किंग की तलाश में!

Indore : खजराना इलाके के वार्ड-40 के पार्षद पुष्पेन्द्र पाटीदार और उनके साथियों को पुलिस ने जुए पर दांव लगाते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 लाख 54 हजार रुपए भी जब्त किए। इस कार्रवाई से सट्टा बाजार में हड़कंप मच गया। अब पुलिस सट्टा किंग की तलाश में जुटी है।

WhatsApp Image 2024 12 20 at 19.35.52

पुलिस को गुरुवार देर रात सूचना मिली कि बरसाना गार्डन बायपास रोड पर कुछ लोग जुआ-सट्टा खेल रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 5 सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इनमें खजराना निवासी पार्षद पुष्पेन्द्र पाटीदार सहित प्रदीप यशोदा नंद गुप्ता, दीपक गोकुलदास मोहनवाने, भरत केदारमल अग्रवाल और धीरज प्रकाश जैन शामिल हैं।

यह कार्रवाई पुलिस द्वारा जुआ-सट्टा खेलने और खिलाने वालों पर की जा रही निरंतर निगरानी का हिस्सा है। इससे पहले, 18 दिसंबर को पुलिस ने कनाड़िया के मानवता नगर से ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व बैंक पासबुक भी जब्त की थी।