तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, आरक्षक की मौत,1 दर्जन लोग घायल, घटनास्थल पर मचा हाहाकार

1329

तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, आरक्षक की मौत,1 दर्जन लोग घायल, घटनास्थल पर मचा हाहाकार

छतरपुर: में तेज रफ्तार बस पलटने का मामला सामने आया है जिसमें 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घटना स्थल पर हाहाकार मचा हुआ है। जानकारी लगाने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक घटना खजुराहो रेलवे स्टेशन के पास की है जहां कामतानाथ कंपनी की बस राजनागर से चलकर खजुराहो होते हुए बस छतरपुर जा रही थी जो कि खजुराहो रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बस में खजुराहो से सवार हुई युवती टीचर मनीषा मिश्रा जो कि बमीठा स्कूल में बच्चों को पढ़ाने जा रहीं थीं। इसी दौरान स्टेयरिंग फेल होने से पलट गई।

●स्कूली छात्र-छात्रायें और डेली वर्कर थे सवार..

बस में सवार प्रत्यक्षदर्शी मनीषा मिश्रा स्कूल टीचर की माने तो वह बस में सवार थीं और खजुराहो से बमीठा जा रहीं थीं तभी रास्ते मे। बस पलट गई। बस में 40 से 45 सवारियां थी जिसमें लगभग 12 लोग घायल हुए हैं इसमें स्कूली छात्र-छात्राएं कॉलेज स्टूडेंट और डेली वर्कर शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

बस हादसे में एक आरक्षक की मौत हो गई है जिसका नाम आरक्षक योगेंद्र सिंह चंदेल जो पन्ना रेडियो विभाग में पदस्थ है। घटना और मामले की जानकारी लगते ही डीआईजी विवेक राज सिंह, छतरपुर एसपी सचिन शर्मा, एसपी विक्रम सिंह, अस्पताल पहुंचे मर्तक आरक्षक के परिजनों से मिले और घायलों का हाल जाना।