SpiceJet Feat : यात्री को जाना था श्रीनगर, स्पाइसजेट ने पहुंचा दिया पुणे!

हवाई कंपनी ने अपनी गलती मानी, फिर यात्री को श्रीनगर भेजा!

818

SpiceJet Feat : यात्री को जाना था श्रीनगर, स्पाइसजेट ने पहुंचा दिया पुणे!

New Delhi : स्पाइसजेट की जो फ्लाइट दिल्ली से श्रीनगर के लिए टिकट बुक कराई गई थी, लेकिन वो सोमवार सुबह पुणे में उतर गई। यह गड़बड़ी तब हुई, जब महिला पुणे जाने वाली फ्लाइट में चढ़ गई। इस महिला यात्री को इसका एहसास पुणे में फ्लाइट के लैंड करने के बाद हुआ। फ्लाइट के पुणे में लैंडिंग तक एयरलाइन और यात्री दोनों को इस गड़बड़ी के बारे में पता नहीं चला।

डीजीसीए को टैग करते हुए वसीफा जान के ट्रैवल एजेंट ने ट्वीट किया ‘मेरा पैसेंजर दिल्ली से श्रीनगर (उड़ान संख्या एसजी 8963 से) यात्रा कर रही थी। दुर्भाग्य से पैसेंजर को स्पाइसजेट ने गलत फ्लाइट में बैठा दिया। यह फ्लाइट पुणे एयरपोर्ट पर पहुंची।’

श्रीनगर भेजने की व्यवस्था की
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि यात्री को हुई असुविधा के लिए हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं। हम माफी मांगने के लिए प्रभावित यात्री के पास व्यक्तिगत रूप से पहुंचे। सोमवार को ही उनकी श्रीनगर यात्रा की व्यवस्था की गई।