Spirits of Liquor Syndicate : शराब सिंडीकेट ने SDM पर हमला किया, नायब तहसीलदार का अपहरण, गोलियां चलाई!
Dhar : कुक्षी इलाके के ढोल्या व आली के बीच अवैध शराब की गाड़ी पकड़ने के दौरान SDM नवजीवन विजय पंवार और डही के नायब तहसीलदार राजेश भिड़े के साथ मारपीट की गई। अवैध शराब के इन धंधेबाजों ने नायब तहसीलदार का अपहरण भी किया और गोलियां भी चलाई। जिले के बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
कुक्षी के थाना प्रभारी सीबी सिंह सहित पुलिस टीम जाँच में जुटी है। बताया गया कि गुजरात भेजी जाने वाली अवैध शराब के इन धंधेबाजों के हौसले इतने बुलंद है कि अब ये अधिकारियों पर हमले भी करने लगे। इनके साथ क्षेत्र के बदमाशों के मिले होने से अलीराजपुर, धार और झाबुआ में आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ी है। बताया गया कि अवैध शराब का ये सिंडिकेट इंदौर से जुड़ा है और ये लोग शराब को अवैध तरीके से गुजरात सप्लाय करते हैं जहां शराबबंदी के कारण अवैध धंधा जोरों पर है।
घटना के अनुसार आज सुबह (13 सितंबर) SDM कुक्षी नवजीवन पंवार को सूचना मिली थी कि अवैध शराब की गाड़ी बड़वानी से अलीराजपुर की तरफ जा रही है। इस पर SDM ने
एसडीएम स्वयं वह साथ तहसीलदार डही राजेश भिड़े, गनमैन पुनीत पांचाल, ड्राइवर अलाउद्दीन व अन्य चार-पांच लोगों को साथ लिया और अलीराजपुर कुक्षी के बीच स्थित ग्राम हल्दी स्थित पाताल सिंह के ढाबे पर पहुंचे। वहां उन्होंने अवैध शराब से भरे ट्रक MP 69 H 0112 को रोका तो पीछे से एक स्कॉर्पियो वाहन जिसमें सुखराम डाबर निवासी ग्राम बड़ी थाना आंबुआ जिला अलीराजपुर एवं 6-7 लोग बैठे थे। उनके द्वारा SDM के साथ मारपीट की गई और ट्रक को छुड़ाने के प्रयास किया गया। नायब तहसीलदार राजेश भिंडे का अपहरण कर अपनी गाड़ी में बिठाकर भाग गए।
अवैध शराब के इन धंधेबाजों ने फायरिंग भी की। पुलिस को सूचना मिली तो सर्चिंग के दौरान एक आरोपी मुकाम पिता भादू भील निवासी बंदघुस खाना आंबुआ (जिला अलीराजपुर) जो मुख्य आरोपी सुखराम के साथ उसे पकड़ लिया गया। नायब तहसीलदार राजेश भिंडे को भी उनसे रिहा करवा लिया गया।