
उज्जैन में आज स्पिरिचुअल और वेलनेस शिखर सम्मेलन, CM डॉ यादव करेंगे सहभागिता
उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार 05 जून को होटल अंजुश्री इन में स्पिरिचुअल और वेलनेस शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा। इसके पश्चात प्रमुख सचिव डीपीआईपी एवं आनंद विभाग द्वारा स्वागत भाषण दिया जाएगा। इसके बाद पूर्वान्ह 11:20 बजे से प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग द्वारा मुख्य भाषण दिया जाएगा।
इसके पश्चात दोपहर में सरकारी नितियों, कल्याण पर्यटन अवसंरचना और कल्याण के लिए अधिक मजबूत पारिस्थिति तंत्र बनाऐं जाने पर चर्चा की जाएगी। इसके पश्चात आगामी “सिंहस्थ 2028 के अंतर्गत उज्जैन क्षेत्र में कल्याण के अवसर” पर कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा जानकारी दी जाएगी। दोपहर 12:10 बजे प्रमुख सचिव पर्यटन, मॉडरेटर और उद्योग के द्वारा पैनल चर्चा की जाएगी। इसके बाद ओपन हाउस चर्चा की जाएगी। इसके पश्चात वेलनेस इको सिस्टम और वर्कफोर्स का निर्माण वर्कफोर्स की तत्परता, आयुष और स्वास्थ्य सेवा पारिस्थिति तंत्र पर चर्चा की जाएगी।
आयुक्त तकनिकी शिक्षा के द्वारा वेलनेस / हेल्थकेअर सेक्टर के लिए कौशल पहल पर जानकारी प्रदाय की जाएगी। इसके पश्चात दोपहर 12:40 बजे संयुक्त सचिव आयुष मंत्रालय भारत सरकार 12:40-01:20-पैनल चर्चा (संयुक्त सचिव, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार; पीएस स्वास्थ्य, मॉडरेटर और उद्योग भागीदार के द्वारा पेनल चर्चा की जाएगी । इसके पश्चात दोपहर 01:20 बजे से ओपन हाउस चर्चा (प्रश्न और उत्तर) का आयोजन किया जाएगा।
अपराह्न 2:30 बजे माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा वन टू वन मीटिंग का आयोजन किया जाएगा । दोपहर 3:30 बजे मुख्य सत्र: वेलनेस विजनिंग प्रारंभ होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मंच पर अतिथियों के स्वागत के पश्चात किया जाएगा। इसके पश्चात मुख्य सचिव के द्वारा स्वागत भाषण दिया जाएगा। इसके बाद एवी स्क्रीनिंग – मध्य प्रदेश: उभरता हुआ केंद्र और उज्जैन स्वास्थ्य के केंद्र के रूप में पर संगोष्ठि का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद पर्यटन विभाग के पीएस द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए रोडमैप पर पावर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात प्रमुख निवेशकों श्री मुकुंद प्रसाद, अध्यक्ष और एमडी, लीजर होटल श्री राजुल भार्गव, निदेशक, सीएचएल हॉस्पिटल्स द्वारा उद्योग के दृष्टिकोण पर अपने विचार व्यक्त किए जाएगे। इसके बाद स्वामी श्री चिदानंद सरस्वती, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के द्वारा आध्यात्मिक संबोधन और आशय पत्र (एलओआई) सौंपा जाएगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ यादव का उद्बोधन होगा ।
मुख्यमंत्री के उद्बोधन के पश्चात एमडी एम.पी.आई.डी.सी. के द्वारा कार्यक्रम के समापन पर उद्बोधन और आभार प्रदर्शन किया जाएगा।





