Spirituality : स्वर्गीय अजहर हाशमी के गीतों की संगीतमय प्रस्तुति का हुआ आयोजन!

अपनी ताकत पर करो तुम गौर बिटियां...: सिद्धार्थ काश्यप  सिद्धार्थ काश्यप द्वारा हाशमी की स्मृति में प्रतिवर्ष किसी भी नवोदित साहित्यकार, संगीतकार को उत्कृष्ट रचना के लिए 51 हजार देने की घोषणा! 

344

Spirituality : स्वर्गीय अजहर हाशमी के गीतों की संगीतमय प्रस्तुति का हुआ आयोजन!

Ratlam : शहर की होटल अजंता पैलेस में शनिवार की रात स्वर्गीय प्रोफेसर अजहर हाशमी के सूफियाना अंदाज में लिखे गीतों की संगीतमय प्रस्तुति का कार्यक्रम रुहानियत हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप तथा अध्यक्षता डीआरएम अश्विनी कुमार ने की इस अवसर पर प्रोफेसर हाशमी पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन भी हुआ।

IMG 20250714 WA0239

सिद्धार्थ काश्यप ने कहा प्रोफेसर हाशमी साहित्य के इनसाइक्लोपीडिया थे। उनका ज्ञान कोष इतना समृद्ध था कि प्रत्येक साहित्य का समाधान उनके पास सहजता से उपलब्ध हो जाता था। वह केवल एक साहित्यिकार ही नहीं बल्कि गुरु-शिष्य परम्परा के जीवंत संवाहक थे। इस अवसर पर सिद्धार्थ काश्यप ने प्रोफेसर हाशमी की बेटियों को समर्पित प्रेरणादाई कविता अपनी ताकत पर करो तुम गौर बिटियां, खुद को क्यों समझती तुम कमजोर बिटियां के माध्यम से बेटियों को आत्मविश्वास और आत्मबल का संदेश दिया। कुमार ने कहा प्रोफेसर हाशमी की लेखनी सहज, सरल और संवेदनशील है और इस समाज को नई दिशा देने का कार्य करते हैं।

IMG 20250714 WA0240

इस अवसर पर स्नेह पंडित, किरण छाबड़ा, संगीता जैन, रुद्राक्ष दवेसर, जितेन्द्र चौहान और प्राची पुरोहित ने प्रोफेसर हाशमी की कविताओं को संगीतबद्ध स्वरुप में प्रस्तुत किया तबले पर तल्लीन द्विवेदी, हारमोनियम पर रोहित परिहार ने संगत दी। साहित्य अकादमी द्वारा प्रोफेसर हाशमी पर निर्मित वीडियो क्लिपिंग भी दिखाई गई इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार अर्चना शर्मा द्वारा तैयार किया गया एक विशेष पाडकास्ट भी दर्शकों को दिखाया गया। सिद्धार्थ काश्यप ने हाशमी की स्मृति में प्रतिवर्ष किसी नवोदित साहित्यिकार या संगीतकार को उत्कृष्ट रचना के लिए 51 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा भी की।

IMG 20250714 WA0238

वरिष्ठ पत्रकार क्रांति चतुर्वेदी, साहित्यकार अरुण जैन, कैलाश व्यास, ओपी मिश्रा, रमेश चौपड़ा, डॉ मुरलीधर चांदनी वाला, प्रोफेसर रतन चौहान, अरविन्द पुरोहित आदि मौजूद रहें, संचालन डॉ प्रवीणा दवेसर तथा आभार सतीश त्रिपाठी ने माना!