मीडियावाला.इन।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच पांच फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा।
चेन्नई में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, इस पर पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी राय रखी है। भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है।
इस मैच के लिए गंभीर ने सलामी बल्लेबाजों के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल को जगह दी है।
जबकि उन्होंने चौंकाते हुए ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले वाशिंगटन सुन्दर के स्थान पर अक्षर पटेल को इस टीम में जगह दी है। वहीं स्पिनर के रूप में रविचन्द्रन अश्विन के साथ कुलदीप को टीम में शामिल किया है।
पहले टेस्ट के लिए गौतम गंभीर की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचन्द्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।