
खेल महोत्सव का समापन: सभी सांसद रहेंगे अपने-अपने क्षेत्रों में,25 को PM मोदी वर्चुअली होंगे शामिल
भोपाल: मध्यप्रदेश में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का समापन 25 दिसंबर को होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के प्रतिभागियों और जनप्रतिनिधियों को वर्चुअली संबोधित करेंगे। समापन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के सभी सांसद अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में उपस्थित रहेंगे और स्थानीय स्तर पर आयोजनों में भाग लेंगे।
मध्यप्रदेश में यह खेल महोत्सव व्यापक स्तर पर आयोजित किया गया। प्रदेश की हर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें ग्रामीण, शहरी, युवा, महिला और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल सहित कई पारंपरिक और आधुनिक खेलों के आयोजन किए गए।
राज्य सरकार और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से आयोजित इस महोत्सव का उद्देश्य खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, युवाओं को नशे से दूर रखकर सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ना और छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच देना रहा। सांसदों की सक्रिय भागीदारी से लोकसभा स्तर पर खेल आयोजनों को नया स्वरूप मिला। समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सभी लोकसभा क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सुना जाएगा।
खजुराहो में आए केंद्रीय मंत्री सीआर पाटील
इधर खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में आयोजित हुए खेल महोत्सव में रविवार को केंद्रीय मंत्री सीआर पाटील और यहां के सांसद एवं प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए। इस मौके पर सांसद खेल महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के सेमीफाइनल मैच खेल गए।





