Spot Fine : दुकानों के बाहर गंदगी और डस्टबीन न होने पर जुर्माना!

दोबारा कचरा मिला तो  भारी जुर्माने की चेतावनी दी गई! 

620

Spot Fine : दुकानों के बाहर गंदगी और डस्टबीन न होने पर जुर्माना!

Indore : नगर निगम की टीम ने वार्ड 4 के अंतर्गत आने वाले 60 फीट रोड पर विशेष अभियान चलाकर कई दुकानदारों को गंदगी फैलाने पर स्पॉट फाइन की कार्यवाही की। इस कार्रवाई के दौरान कई जगह पर दुकानदारों और निगम कर्मियों के बीच तीखी बहस भी हुई।

नगर निगम इन दिनों शहर को साफ सुथरा रखने में कुछ ज्यादा ही समय दे रहा है। खासकर शहर की प्रमुख मार्गों और चौराहों पर निगम की टीम स्वच्छता का खास ख्याल रख रही है। इसी के चलते विशेष सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। दुकानों पर डस्टबिन नहीं रखने वाले व्यापारियों पर कार्यवाही की जा रही है।

नगर निगम के सभी बड़े अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सुबह से लेकर शाम तक निरीक्षण में जुटे रहते हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी सुबह से लेकर रात तक अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा करने में जुटी हुई है। उसके बावजूद कई जगहों पर सड़कों पर कचरा फेंकने वाले बाज नहीं आ रहे। इसी के चलते नगर निगम में वार्ड 4 के साथ फीट रोड पर पहुंचकर वहां के दुकानदारों को के ऊपर दुकानों के आसपास सड़क के किनारे कचरा और गंदगी करने पर चालान बनाए गए।

अधिकारियों के मुताबिक कई दुकानदारों ने सब्जी से लेकर अन्य सामग्री सड़क किनारे फेक दी थी। जिसमें जैन पान सेंटर, अमृत तुल्य टी स्टॉल सहित कई दुकानों के चालान बनाए गए। वहीं क्षेत्र में राधा गहलोत के खुले प्लॉट पर गंदगी मिलने पर 1000 का फाइन किया गया। इस तरह 8 से 10 दुकानदारों पर की कार्रवाई की गई। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दोबारा इस तरह कचरा मिला तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।