SP’s Midnight Action : आधी रात को सड़क पर उतरे SP, लापरवाही करने वाले 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड!

जानिए, किस पुलिसकर्मी को किस लापरवाही की सजा मिली!

381

SP’s Midnight Action : आधी रात को सड़क पर उतरे SP, लापरवाही करने वाले 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड!

 

Hardoi (UP) : हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने लापरवाह पुलिस कर्मियों पर सख्ती बरतना शुरू किया। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक जहां एक तरफ फरियादियों की सुनवाई समय से कर रहे हैं। वहीं लापरवाह थाना अध्यक्षों पर भी कार्रवाई का सिलसिला जारी है। उन्होंने देर रात सड़क पर आकर गश्त करने वालों को देखा और 7 लापरवाह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
देर रात 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इनमें शाहाबाद कोतवाली में ड्यूटी पर लापरवाही बरतने में हेड कांस्टेबल और एक सिपाही को निलंबित किया। पुलिस लाइन में तैनाती के बाद भी बिना बताए गायब होने पर तीन इंस्पेक्टर और दो दारोगा को निलंबित कर पांच के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अच्छा काम करने वालों की सराहना भी होगी। लेकिन, लापरवाही को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

एसपी नीरज कुमार जादौन देर रात निरीक्षण पर निकले थे। पिहानी का निरीक्षण कर करीब 12 बजे रात को वह शाहाबाद कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली के गेट पर जिस सिपाही गोविंद प्रजापति की ड्यूटी थी, वह पीछे एक स्थान पर कुछ लोगों से बातों में मशगूल था। वह ऑफिस के अंदर पहुंच गए, लेकिन संतरी को भनक तक नहीं लगी। ऑफिस में हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार को वायरलेस सेट पर मौजूद होना चाहिए था, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी होमगार्ड के एक जवान को सौंपकर गायब थे।

IMG 20241110 WA0087

क्या बोले एसपी जादौन
एसपी ने बताया कि अन्य पुलिसकर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी पर गए थे। इसमें कोतवाल निर्भय कुमार सिंह की भी लापरवाही सामने आई। एसपी ने सिपाही गोविंद प्रजापति और हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर कोतवाल की भी जांच का आदेश दिया है।

लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी
हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि हम शासन की मंशा के अनुसार कार्य कर रहे हैं। हमारी जनता के प्रति जवाबदेही है। हमारी जरा सी चूक सिस्टम के लिए हानिकारक है इसीलिए अचानक निरीक्षण कार्यक्रम रूटिंग बेस हैं। इसके अंतर्गत लापरवाही बरतने वाले 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही बाकी के पुलिस कर्मियों को दोबारा इस तरीके की गलतियां न करने की हिदायत दी गई।