SP’s Mobile Theft : कॉल गर्ल को पैसे नहीं दिए तो उसने DSP का मोबाइल चुराया

कॉल गर्ल ने वो मोबाइल सप्लाय करने वाली को सौंपा, DIG ने खोज कराई

1629
SPS Officers Promotion

Madhepura (Bihar) : मधेपुरा के एसपी का फोन गायब हुआ। DIG ने जब फोन लगाया तो फोन बंद मिला। फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया तो पता चला कि फोन सहरसा में है। फोन को सहरसा से बरामद किया गया और उस महिला को हिरासत में ले लिया गया। मामला सिर्फ मोबाइल चोरी का नहीं था! सच्चाई सामने आई तो पुलिस महकमे में सन्नाटा छा गया। इस मामले में पुलिस का हर अधिकारी और पुलिसकर्मी बोलने से बच रहा है।
सहरसा में जिस महिला से मोबाइल फोन बरामद किया गया उसने जो कहा वो चौंकाने वाली ही बात थी। उसे महिला को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो महिला ने ऐसे खुलासे किए कि पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। इसलिए कि एसपी राजेश कुमार छुट्टी पर थे और वहां चार्ज डीएसपी अमरकांत चौबे के पास था और सरकारी मोबाइल भी!
महिला ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने मधेपुरा के डीएसपी को एक लड़की सप्लाई की थी। पहले भी डीएसपी के पास कई दफे लडकी भेजी गई। पहली बार तो उन्होंने पैसे दिए, लेकिन बाद में पैसे नहीं दिए। इसके बाद लड़की मोबाइल उठाकर ले आई। महिला ने बताया कि डीएसपी साहब जब लड़की को एक घंटे के लिए अपनी कोठी में रखते थे तो उसका रेट 300 रूपया था। अगर लड़की को दो-तीन घंटे के लिए रोका गया तो उसका रेट 500 रूपए था। पहली बार डीएसपी साहब ने 300 रूपया दिया था तो लड़की ने उसे 100 रूपए कमीशन दिया था। लेकिन, पहली बार के बाद डीएसपी ने फिर कभी पैसा ही नहीं दिया। तभी लड़की उनके घर से मोबाइल उठा ले आई।

SP के छुट्टी जाने पर DSP प्रभारी
लडकी जो मोबाइल लेकर भागी थी, वह मधेपुरा के एसपी का मोबाइल था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मधेपुरा एसपी राजेश कुमार हाल में ही छुट्टी पर गए थे। पुलिस मुख्यालय के आदेश के मुताबिक उन्होंने मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे को एसपी का चार्ज सौंप दिया था। मधेपुरा एसपी ने सरकारी मोबाइल भी डीएसपी को सौंपा था। इसी बीच डीएसपी ने कॉलगर्ल को अपने आवास पर बुलाया था। उसे पैसे नहीं मिले तो वह तकिये के नीचे रखा एसपी का मोबाइल लेकर चली गई।

DIG के फोन से खुली पोल
फ़ोन चोरी होने की बात किसी को नहीं पता चली। इस दौरान सहरसा के DIG शिवदीप लांडे ने उसी दौरान मधेपुरा एसपी के मोबाइल नंबर पर कॉल किया था। लेकिन मोबाइल नंबर बंद मिला। एसपी का सरकारी मोबाइल बंद देख डीआईजी को शक हुआ। उन्होंने एसपी के मोबाइल का लोकेशन चेक कराया। पता चला कि मोबाइल सहरसा में है। मधेपुरा के एसपी के मोबाइल का लोकेशन सहरसा में देख डीआईजी शिवदीप लांडे हैरान रह गए।