SPS Officers are 10 Years Behind SAS: 2007 तक के SAS अफसर बने IAS, 1997 के कुछ SPS अफसर नहीं बन सके IPS

आज है SPS से IPS की DPC

478
IPS Postings

SPS Officers are 10 Years Behind SAS: 2007 तक के SAS अफसर बने IAS, 1997 के कुछ SPS अफसर नहीं बन सके IPS

भोपाल: राज्य पुलिस सेवा (SPS) से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) बनने में पुलिस अफसर राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) बनने में दस साल पीछे चल रहे हैं। प्रदेश में SPS के 1997 बैच के कुछ अफसर ही IPS बन सके हैं, जबकि SAS के वर्ष 2007 बैच के अफसर IAS बनने लगे हैं।

तीन दिन पहले राज्य प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2006 और वर्ष 2007 बैच के अफसर पदोन्नत होकर IAS बने हैं।

हालात यह है कि SPS से IPS बनने में अब 27-28 साल लग रहे हैं। इसमें भी कुछ अफसर 56 साल की उम्र को पार कर रहे हैं, ऐेसे में वे IPS नहीं बन सकेंगे और अपनी पूरी नौकरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में ही करेंगे। वर्ष 1997 के अभी तीन अफसर IPS बनने की कतार में हैं। इनमें सीताराम ससत्या, अमृतलाल मीणा और विक्रांत मुराव शामिल हैं। जबकि 1998 बैच के अफसर इस साल से आईपीएस बनना शुरू होंगे। इन सभी को नौकरी के 27 और 28 साल पूरे होने जा रहे हैं।

दूसरी तरफ वर्ष 2023 और 2024 की वैकेंसी के विपरित राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को IAS अवार्ड हुआ है। इन्हें आईएएस दिए जाने का आदेश तीन दिन पहले जारी किया गया। जिसमें वर्ष 2006 बैच की नंदा भलावे कुशरे, अनिल कुमार डामोर, सविता झानिया, सारिका भूरिया,कमल सोलंकी, जितेंद्र सिंह चौहान, संतोष कुमार टैगोर, निशा डामर, राकेश कुशरे और शैली कनाश आईएएस बनाए गए । जबकि वर्ष 2007 बैच के रोहन सक्सेना, कविता बाटला, सपना जैन और आशीष कुमार पाठक आईएएस बने हैं।

*शुक्रवार को होना है एसपीएस से आईपीएस के लिए डीपीसी*
वहीं शुक्रवार को राज्य पुलिस सेवा के पांच अफसरों को आईपीएस अवार्ड किए जाने के लिए डीपीसी होना है। इसमें वर्ष 1997 और वर्ष 1998 बैच के अफसरों को पदोन्नति मिलेगी। इसमें 1997 बैच के तीन अफसरों के साथ ही 1998 बैच के 12 अफसरों के नाम पर विचार किया जाएगा। जिसमें से 1997 बैच के दो अफसरों पर पेंच फंस सकता है। इसके चलते 1998 बैच के चार अफसरों को आईपीएस अवार्ड हो सकता है।