SPS to IPS: 4 SPS अधिकारी बनेंगे IPS, DPC के लिए UPSC को प्रस्ताव भेजा

527
Additional SP Transfer

SPS to IPS: 4 SPS अधिकारी बनेंगे IPS, DPC के लिए UPSC को प्रस्ताव भेजा

भोपाल: SPS to IPS: राज्य पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी प्रकाश परिहार, 1997 बैच के दिलीप सोनी, अवधेश बागरीऔर राजेन्द्र वर्मा इस साल राज्य पुलिस सेवा से पदोन्नत होकर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बन जाएंगे। गृह मंत्रालय ने इनको IPS अवार्ड करने के लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक करने संघ लोक सेवा आयोग से बैठक कराने के लिए प्रस्ताव भेजते हुए समय मांगा है।

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने चार पदों पर आईपीएस अवार्ड करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग जल्द ही बैठक करेगा। इसके लिए गृह विभाग ने चार पदों पर आईपीएस अवार्ड करने तीन गुना याने बारह अधिकारियों के नामों के प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग को भेजे है। इसमें वर्ष 1995 बैच के अधिकारी प्रकाश परिहार सुपरसीड होंने के कारण पहले आईपीएस नहीं बन पाए थे। उनके बैच के अन्य अधिकारी और उनके बाद के बैच 1996 बैच के अधिकारी IPS बन चुके है। अब राज्य पुलिस सेवा के 1997 बैच के अफसरों के नाम आईपीएस अवार्ड के लिए प्रस्तावित किए गए है। इनमें से चार अधिकारी आईपीएस बनेंगे। चूंकि प्रकाश परिहार और 97 बैच के तीनों अधिकारियों के खिलाफ किसी तरह की जांच लंबित नहीं है इसलिए इन चारों को ही आईपीएस अवार्ड होंने की संभावना है। गृह विभाग ने दो दिन पहले यूपीएससी को डीपीसी के लिए प्रस्ताव भेजा है।