
SPS to IPS Award: DPC की डेट का इंतजार,15 SPS अफसरों के नाम UPSC को भेजे गए, 5 अफसरों को होगा IPS अवार्ड
भोपाल: SPS to IPS Award: एक अफसर को लेकर आई क्वेरी को क्लियर कर दिया गया है। अब SPS अफसरों और पुलिस मुख्यालय को DPC की डेट का इंतजार है।
राज्य पुलिस सेवा (SPS )से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अवार्ड होने वाले अफसरों का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास पहुंच गया है। इस प्रस्ताव में 15 अफसरों के नाम भेजे गए थे, जिसमें से एक अफसर के लिए केंद्र ने प्रदेश से सवाल जवाब किए। पुलिस मुख्यालय ने क्वेरी क्लियर कर दी, अब DPC की डेट का इंतजार किया जा रहा है।
इस वर्ष राज्य पुलिस सेवा के पांच अफसरों को IPS अवार्ड होना है। SPS अफसरों के IPS बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा, जहां से प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय और यूपीएससी को भेजा गया।
इस संबंध में गृह मंत्रालय से वर्ष 1997 बैच के अफसर अमृत मीणा के रिकॉर्ड को लेकर सवाल जवाब किए। इस क्वेरी को क्लियर का पुलिस मुख्यालय से जरिए फिर गृह विभाग ने केंद्र को भेज दिया है। मीणा का अब रिकॉर्ड क्लियर बताया जाता है। हालांकि मीणा के बैच के ही एक अन्य अफसर के रिकॉर्ड को लेकर भी संशय की स्थिति है कि उन्हें IPS अवार्ड इस बार भी होगा या नहीं।
*इनके नाम गए हैं भेजे गए प्रस्ताव में*
इस वर्ष राज्य पुलिस सेवा के पांच अफसरों को आईपीएस अवार्ड होना है। हर पद के लिए तीन-तीन अफसरों के नाम भेजे गए हैं। इसमें वर्ष 1997 के तीन अफसर हैं, जबकि 12 अफसर वर्ष 1998 के हैं। इनमें से 1998 बैच के तीन या चार अफसरों को आईपीएस अवार्ड होने की संभावना है। वर्ष 1997 बैच के सीताराम ससत्या, अमृत मीणा, विक्रांत मुराव के अलावा 1998 बैच के सुरेंद्र कुमार जैन, आशीष खरे, राजेश रघुवंशी, निमिषा पांडे, राजेश कुमार मिश्रा, मलय जैन, अमित सक्सेना, मनीषा पाठक सोनी, सुमन गुर्जर, संदीप मिश्रा, सव्यसाची सर्राफ और सत्येंद्र सिंह तोमर के नाम प्रस्ताव में भेजे गए हैं।





