SPS To IPS DPC: इन अफसरों को होगा IPS अवार्ड ,2 अफसर हुए अनफिट, दो के लिफाफे बंद

670
IPS

SPS To IPS DPC: इन अफसरों को होगा IPS अवार्ड , 2 अफसर हुए अनफिट

भोपाल
राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति के लिए दिल्ली में हुई DPC में दो अफसर अनिल मिश्रा और प्रकाश परिहार अनफिट पाए गए है। बाकी अफसरों के नाम क्लियर हो गए है। जल्द ही इनके पदोन्नति आदेश भी जारी किए जाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में दो साल के लिए रिक्त सोलह पदों के लिए हुई डीपीसी में 1995 बैच के आईपीएस अनिल मिश्रा और प्रकाश परिहार के नाम पर चर्चा के बाद दोनो को अनफिट करार दिया गया। अनिल मिश्रा टर्मिनेट हो चुके है जबकि प्रकाश परिहार के दो-तीन इन्क्रीमेंट रुक चुके है और उनका प्रकरण कोर्ट में चल रहा है। शेष अफसरों को डीपीसी में फिट पाया गया है और इन्हें आईपीएस अवार्ड किए जाने के लिए जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे।

इनके नाम फाइनल-
विनोद कुमार सिंह, मनीष खत्री, सुनील मेहता, वीरेन्द्र जैन, देवेन्द्र कुमार पाटीदार, राय सिंह नरवरिया, रामशरण प्रजापति, सुंदर सिंह कनेश, राजेश व्यास, पद्य विलोचन शुक्ला, सुधीर कुमार अग्रवाल, पंकज पांडेय, अजय पांडेय, संजय कुमार,राजेश त्रिपाठी और अरुण मिश्रा.

रेप केस में टर्मिनेट हो चुके है मिश्रा-
मध्यप्रदेश के राज्य पुलिस सेवा के अफसर अनिल मिश्रा दुष्कृत्य के एक मामले में टर्मिनेट किए जा चुके है। उनपर एक मामले में फसे आरोपी की पत्नी के साथ दुष्कृत्य किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच शुरु होंने के दौरान ही ये फरार हो गए थे। लंबे समय तक ये दफ्तर नहीं आए तो गृह विभाग ने उन्हें टर्मिनेट कर दिया था।

परिहार का मामला कोर्ट में विचाराधीन-
राज्य पुलिस सेवा के अफसर प्रकाशचंद्र परिहार के दो-तीन इन्क्रीमेंट रुके हुए है। इसको लेकर वे कोर्ट में गए हुए है। कोर्ट में फिलहाल उनका मामला विचाराधीन है। इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। ये इन्क्रीमेंट उनके द्वारा सेवा के दौरान लापरवाही के मामलों में रोके गए थे। उन्होंने राज्य सरकार के इन्क्रीमेंट रोके जाने के आदेश को कोर्ट में चुनौती दी है।