Sreesanth Retirement : क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से श्रीसंत ने संन्यास लिया

बैन के बाद वापसी करने की कोशिश की, पर IPL ऑक्शन में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा

790

Sreesanth Retirement : क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से श्रीसंत ने संन्यास लिया

Bengaluru : भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ी रहे एस श्रीसंत ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास (Retirement from all forms of cricket) ले लिया उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट के साथ सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। उन पर IPL 2013 के दौरान मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था और इसके बाद उन पर बैन लगा था।

बैन के बाद उन्होंने वापसी की थी, लेकिन IPL ऑक्शन में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा (No one bought him in IPL auction). श्रीसंत ने आखिरी मैच मेघालय के खिलाफ खेला था। फरवरी 2022 में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट लिए थे। श्रीसंत के करियर पर नजर डालें तो वह अच्छा रहा। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान श्रीसंत ने 87 विकेट झटके! उन्होंने 53 वनडे मैचों में 75 विकेट लिए! जबकि, 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं। श्रीसंत IPL के 44 मैचों में 40 विकेट ले चुके हैं।

Sreesanth Retirement : क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से श्रीसंत ने संन्यास लिया

श्रीसंत ने ट्विटर किया ‘आज मेरे लिए एक कठिन दिन है, साथ ही यह रिफ्लेक्शन और कृतज्ञता का भी दिन है। Ecc, एर्नाकुलम जिले के लिए खेलने का अलग अनुभव रहा है। एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में अपने 25 साल के करियर के दौरान, मैंने हमेशा प्रतिस्पर्धा, जुनून और दृढ़ता के उच्चतम मानकों के साथ तैयारी और प्रशिक्षण के दौरान सफलता और क्रिकेट खेल जीतने का प्रयास किया है। मेरे परिवार, मेरे साथियों और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है।

Also Read: Politico Web: कांग्रेस में सिर फुटौव्वल और कमलनाथ- शिवराज में Understanding के मायने 

‘बहुत दुख के साथ, लेकिन अफसोस के बिना, मैं यह भारी मन से कहता हूं मैं भारतीय घरेलू (प्रथम श्रेणी और सभी प्रारूपों) क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए। मैंने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर समाप्त करने का फैसला किया है। यह निर्णय मेरा है, हालांकि मैं जानता हूं कि इससे मुझे खुशी नहीं मिलेगी, यह मेरे जीवन में इस समय लेने के लिए सही और सम्मानजनक कदम है. मैंने हर पल को संजोया है।’