श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से रौंदकर सुपर-4 में बनाई जगह

479

श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से रौंदकर सुपर-4 में बनाई जगह

दुबई: टी20 एशिया कप के पांचवें मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को दो विकेट से हराकर सुपर-4 में अपनी जगह बना ली । सुपर-4 में श्रीलंकाई टीम का सामना अब अफगानिस्तान के साथ होगा। वहीं बांग्लादेशी टीम का एशिया कप में सफर यहीं पर रुक गया है। मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाबे में श्रीलंकाई टीम ने चार गेंद शेष रहते ही 184 रन बना लिए।

 

 

 

एशिया कप में सुपर-4 में जगह बनाने के लिए करो या मरो के मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया । मैच में बांग्लादेश के लिए अफीफ होसैन और मेहदी हसन ने दमदार पारी खेली। अफीफ ने 39 रन बनाए जबकि मेहदी ने 38 रनों की पारी खेली।

बांग्लादेश के लिए कुसल मेंडिस (60) ने अर्धशतकीय पारी खेली और मिले 184 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में आठ विकेट पर हासिल कर बांग्लादेश को श्रृंखला से बाहर कर रास्ता दिखा दिया।बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन ने तीन विकेट लिये।

संक्षिप्त स्कोर:

बांग्लादेश: 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 (आतिफ हुसैन 39, मेहदी हसन मिराज 38; चमिका करुणारत्ने 2/32)।

श्रीलंका: 19.2 ओवर में 8 विकेट पर 184 (कुसल मेंडिस 60, दासुन शनाका 45, एबादत हुसैन 3/51)।