श्री साई सच्चरित्र सार के रचयिता श्री टुवानी को मिला पांचवा साईं रत्न अवॉर्ड

653

भोपाल: श्री साई सच्चरित्र सार हिंदी दोहावली के रचयिता श्री शिव नारायण टुवानी को भोपाल में श्रद्धा भक्ति कल्याण संस्थान द्वारा पांचवे साई रत्न अवार्ड से नवाजा गया है।

भोपाल में हाल ही में आयोजित एक समारोह में संस्था के अध्यक्ष ने श्री टुवानी को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2022 06 18 at 6.44.00 PM

ज्ञात रहे कि इंदौर के शिव नारायण टुवानी ने श्री साई सच्चरित्र सार दोहावली ग्रंथ के रूप में लिखी है जिसे श्री साईबाबा संस्थान शिर्डी द्वारा प्रकाशित किया गया है। इस पावन ग्रंथ की संगीतमय प्रस्तुति भी की गई है जिसे कोई एक लाख सीडी वितरित की गई है।

श्री साई सच्चरित्र सार के अभी तक पांच संस्मरण आ चुके हैं।

ज्ञात रहे कि श्री टुवानी इंदौर में कई पारमार्थिक संस्थानों के अध्यक्ष हैं। उन्हें पूर्व में श्री साईबाबा संस्थान शिर्डी द्वारा तीन बार सम्मानित किया जा चुका है। वे देश और प्रदेश की कई संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित हो चुके हैं। श्री टुवानी 2000 में वाणिज्य कर अधिकारी के रूप में राजपत्रित पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी किया है।