श्रीमदविजय जयंतसेन सुरीश्वरजी म.सा. का 88 वां जन्मोत्सव मनाया गया!

गौशाला में गोसेवा की गई, सोमवार को बच्चों को स्वेटर वितरित किए जाएंगे!

575

श्रीमदविजय जयंतसेन सुरीश्वरजी म.सा. का 88 वां जन्मोत्सव मनाया गया!

Ratlam : वर्ष 2016 में शहर विधायक चेतन्य काश्यप परिवार द्वारा आयोजित अंतिम और ऐतिहासिक चातुर्मास करने वाले पुण्य सम्राट पूज्य गुरुदेव श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी म.सा. के 88 वें जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद एवं परिषद परिवार द्वारा 2 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।

WhatsApp Image 2023 12 10 at 17.22.04

जिसके अंतर्गत रविवार को प्रातः 08:00 बजे त्रिवेणी रोड स्थित गौशाला में गोवंश को गुड़ और घाँस खिलाकर गौसेवा की गई, तत्पश्चात गुरु गुणानुवाद सभा रखी गई। गुनाणुवाद सभा में श्रीसंघ अध्यक्ष राजेंद्र लुणावत, परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र रांका पार्षद, श्रीसंघ के सचिव निर्मल कटारिया, ट्रस्टी डॉक्टर निर्मल मेहता, राजेश खाबिया, पंकज राठौर, निलेश लोढ़ा, प्रोफेसर वीके जैन साहब नरेंद्र चौरड़िया, प्रांतीय उपाध्यक्ष विनय सुराणा, सुमित सुराणा, महिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती चंदा चौरड़िया, श्रीमती माया लुणावत द्वारा संबोधित कर गुरुदेव के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके गुणों की व्याख्या की।

WhatsApp Image 2023 12 10 at 17.22.04 1

इसके पश्चात नीमवाला उपाश्रय में पुण्य सम्राट के गुरु मंत्र का जाप एवं वरिष्ठ श्राविकाओं का बहुमान महिला परिषद द्वारा किया गया। उक्त जानकारी देते हुए नवयुवक परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र रांका (पार्षद) ने बताया कि सोमवार को महिला परिषद द्वारा काटजू नगर स्थित स्कूल में बच्चों को दोपहर 1:30 बजे स्वेटर वितरण किए जाएंगे।

WhatsApp Image 2023 12 10 at 17.22.05

आज की गौ सेवा का लाभ देहदानी स्वर्गीय उषा देवी संतोष कुमार, रखबचंद पोरवाड़, हंसते महावीर जी पोरवाड परिवार, एवं लड्डू की प्रभावना का लाभ प्रोफेसर विजय कुमार सौरभ कुमार जैन परिवार द्वारा लिया गया।

आयोजित समस्त कार्यक्रम मे श्रीसंघ एवं अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद महिला परिषद तरुण परिषद बालिका परिषद एवं परिषद परिवार के सदस्यों ने सहभागिता प्रदान की।