Srishti Found Dead From Borewell : बोरवेल में गिरी सृष्टि तीसरे दिन निकली, पर जीवित नहीं!
Sehore : तीन दिन पहले बोरवेल में फंसी ढाई साल की मासूम सृष्टि को जीवित नहीं निकाला। रेस्क्यू के 53 घंटे बाद सफलता मिली, लेकिन सृष्टि जिंदगी से जंग हार गई। अहमदाबाद से रोबोटिक टीम जब सफल होती नजर नहीं आई, तो फिर रॉड में हुक फंसाकर उसे बोरवेल से बाहर निकाला गया। बिना देर किए उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सृष्टि से दम घुटने की वजह से मौत की पुष्टि की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सृष्टि के सुरक्षित निकलने की आस टूटने से माहौल गमगीन हो गया।
मंगलवार दोपहर सवा बजे नजदीकी गांव मुगावली में खेत के बोरवेल में राहुल कुशवाहा की ढाई वर्षीय बेटी सृष्टि खेलते समय उसमें गिर गई थी। मासूम सृष्टि पड़ोसी गोपाल कुशवाह के खुले पड़े बोर में गिरी, जिसे निकालने के लिए दो दिनों से कोशिश की जा रही थी। जिला और पुलिस प्रशासन के साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना के जवान बचाव में जुटे थे।
गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर अहमदाबाद की रोबोटिक टीम पहुंची। उन्होंने बोरवेल में एक डिवाइस उतारा, जिससे बच्ची की लोकेशन पता लगाने के प्रयास किया, लेकिन बोर में कीचड़ और पानी होने से सही लोकेशन नहीं मिली। क्योंकि, सृष्टि अधिक गहराई में थी।
इसके बाद एक बार फिर रॉड में हुक लगाकर निकालने का प्रयास किया, जो दोपहर एक बजे सफल होने वाला ही था कि सृष्टि फिर छूट गई। लेकिन, शाम करीब साढ़े पांच बजे वह हुक में फंसकर बाहर निकाल ली गई। उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर पोस्टमार्टम कराया गया। सृष्टि के लिए दुआ कर रहे लोगों की आस टूटने के साथ ही मुगावली में मातम छा गया।