BJP के War Room में तैयार हो रहीं निक्कर के बहाने कांग्रेस पर हमले की स्क्रिप्ट

710
Karnatak Election
bjp

 

BJP के War Room में तैयार हो रहीं निक्कर के बहाने कांग्रेस पर हमले की स्क्रिप्ट

भोपाल:
उपचुनाव की खुमारी चढ़ने के साथ ही अब BJP का WAR Room और भी अधिक एक्टिव होने लगा है। WAR Room में सक्रिय टीम अब कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) पर निक्कर के बहाने अगले 15 दिनों में किए जाने वाले हमले की स्क्रिप्ट तैयार कर रही है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब पार्टी के हर नेता निक्कर को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान को लेकर उपचुनाव वाले मीडिया सेंटर और चुनावी सभाओं में कांग्रेस पर हमले करेंगे। निक्कर को बहाने भाजपा की घेराबंदी तब तेज हो गई जब पूर्व सीएम नाथ ने खंडवा की चुनावी सभा में के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रदेश अध्यक्ष BJP निक्कर पहनते थे तब से वे सांसद हैं।

BJP
BJP

BJP के War Room में इन दिनों कांग्रेस नेताओं के 15 माह के कार्यकाल की कमजोर कड़ी के साथ पिछले डेढ़ साल में कांग्रेस की ट्विटर की राजनीति पर फोकस किया गया है। अब मतदान का समय नजदीक आने के साथ छोटे-छोटे ऐसे मुद्दों को हवा देने का काम पार्टी करेगी जिससे कांग्रेस की छवि जनता के बीच और खराब हो।

Also Read:Rashtriya Swayamsevak Sangh के आनुषांगिक संगठनसंस्कार भारती के महामंत्री अमीर चंद नहीं रहे

इसके साथ ही भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को लुभावने रूप में जनता के बीच ले जाने के लिए भी स्लोगन और मुहावरे तैयार करने में टीम भाजपा जुटी है ताकि महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा की जाने वाली भाजपा की घेराबंदी को रोकने में कामयाबी हासिल हो सके।

वीडी के बाद शिवराज का हमला
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष द्वारा निक्कर पहनने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर पहले प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हमला किया और कहा कि कमलनाथ जिस परिवार के दरबारी थे उसी परिवार के विचार को निक्कर ने खत्म कर दिया है।

 

630269 mp bjp president vd sharma 1

श्यामाप्रसाद मुखर्जी के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर नेहरू ने कहा कि जनसंघ को खत्म कर देंगे तब श्यामा प्रसाद ने कहा था कि हम उस विचार को ही खत्म कर देंगे। इसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि भाजपा संगठन उनके टारगेट पर है। तब भी मैंने नेहरू और मुखर्जी के विचार याद दिलाए थे।

इधर इसी मामले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पूर्व सीएम नाथ पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें विकास और जनकल्याण से कोई लेना देना नहीं है। अब निक्कर पहनने वाले सक्षम नेतृत्व कर रहे हैं तो कमलनाथ को तकलीफ हो रही है और वे अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।