
SST टीम ने बस में लें जाई जा रही 155 किलो चांदी पकड़ी
Ratlam : विधानसभा चुनाव के तहत जिले में वाहनों की चेकिंग सतत जारी हैं।उसी के तहत सोमवार को जिले की सातरूंडा चौकी पर इंदौर से रतलाम आ रही बस की चेकिंग के दौरान डेढ़ क्विंटल से अधिक चांदी पकड़ने में सफलता SST टीम को मिली हैं।
बता दें कि रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र 219 की एसएसटी टीम द्वारा सातरुंडा चेक पोस्ट पर अपने रूटिन वाहन चैकिंग दौरान दोपहर में बस क्रमांक MP 09 FA 9291 इंदौर से रतलाम आ रही बस को रोककर चैक करने पर रामकुमार पिता खुबीराम परमार 25 निवासी आगरा हाल मुकाम 22, मार्तण्ड चौक गुरूकृपा इंदौर से लगभग 155 किलो चांदी मिली।
यह चांदी 3 सफेद थैलों में मिली जिसके दस्तावेज मांगने पर संबंधित से केवल 121 किलो के बिल पेश किए गए।शेष 34 किलो चांदी के बिल पेश नहीं किए जाने पर एसएसटी टीम द्वारा जब्त की गई हैं।टीम द्वारा जब्त सामग्री कोषालय में जमा की जाकर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।





