Stack of Notes : रेलवे इंजीनियर और ससुर के घर में नोटों का जखीरा! 

जानिए, कहां से और कैसे कमाए गए ये पैसे!

2447

Stack of Notes : रेलवे इंजीनियर और ससुर के घर में नोटों का जखीरा! 

New Delhi : नॉर्थ ईस्ट रेलवे फ्रंटियर में तैनात इंजीनियर संतोष कुमार समेत तीन लोगों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार किया। संतोष कुमार को 8 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया था। साथ ही CBI ने रेलवे में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत रामपाल को भी गिरफ्तार कर लिया।

CBI ने इनकी 19 लोकेशन पर छापेमारी की। सीबीआई ने कहा, रेड में अब तक 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की बरामदगी हुई। इसमें संतोष कुमार का ससुर अमित और कंस्ट्रक्शन कंपनी का अधिकारी भी शामिल है। आरोप है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका देने के बदले संतोष कुमार रिश्वत ले रहे थे। संतोष कुमार के ससुर भी रेलवे में बड़े पद पर तैनात हैं। इनके घर से 60 लाख कैश बरामद हुआ, जो कि संतोष कुमार का बताया जा रहा है।

2 करोड़ रुपए बढ़ाकर लिखा गया 

CBI ने 9 लोगों के खिलाफ दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन ने एक परियोजना का 19 करोड़ रुपये का बिल जमा किया था। FIR में आरोप है कि बिल में रामपाल, कुमार और अन्य आरोपी सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों की मिलीभगत से बिल दो करोड़ रुपये बढ़ाकर लिखा गया था और उसमें से 20 लाख रुपए पहले ही डिप्टी चीफ इंजीनियर, 35 लाख रुपए सहायक एक्जीक्यूटिव इंजीनियर बीयू लस्कर (एक अन्य आरोपी) और 36 लाख रुपए कुमार को दिए जा चुके थे।