Stampede At Haridwar: हरिद्वार के मनसा मंदिर में भगदड़, 6 की मौत,कई घायल 

889

Stampede At Haridwar: हरिद्वार के मनसा मंदिर में भगदड़, 6 की मौत,कई घायल 

 

हरिद्वार: हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा मंदिर में भगदड़ की खबर आ रही है। प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि वे घटनास्थल की ओर रवाना हो रहे हैं। घटना की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।

 

कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना की पुष्टि की है। घटना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

 

बता दें कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रोजाना श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। देश के कई राज्यों से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं। जिसके चलते मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।