Stampede at Railway Station : कुंभ स्पेशल ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर भगदड़, बड़ा हादसा टला!

134

Stampede at Railway Station : कुंभ स्पेशल ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर भगदड़, बड़ा हादसा टला!

जानिए, क्यों स्टेशन पर खड़े यात्री अचानक ट्रेन को आता देखकर भागे!

Jhansi : सोमवार की रात प्लेटफॉर्म 6 से प्रयागराज के लिए 8 बजकर 10 मिनट पर कुम्भ स्पेशल ट्रेन रवाना होनी थी, लेकिन इसी दौरान प्लेटफार्म 8 पर ट्रेन जैसे ही पहुंची। वहां भगदड़ मच गई और कई लोग ट्रेन के नीचे आ गए।

प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए झांसी से कई स्पेशल ट्रेनें जा रही हैं। महाकुंभ जाने के लिए झांसी के वीरांगनालक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं।

मकर संक्राति पर्व पर शाही स्नान करने जाने वाले श्रृद्धालुओं और साधुओं में गजब का जोश और उत्साह है। वह प्रयागराज जाने के लिए झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 पर कुंभ स्पेशल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी प्लेटफार्म 8 से होते हुए प्लेटफार्म 6 पर लगने के लिए ट्रेन निकली। ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म 8 पर 8.15 मिनट पहुंची, गाड़ी पकड़ने के लिए यात्रियों में होड़ मच गई और प्लेटफार्म 6 से 8 पर जाने के लिए भागने लगे।

जान जोखिम में डालकर यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने लगे। इस दौरान कई यात्री प्लेटफार्म से नीचे पटरियों पर गिर गए, जिन्हें यात्रियों ने समय रहते गाड़ी की चपेट में आने से बचा लिया। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी नदारत नजर आई।
जब ट्रेन के चालक और गार्ड ने यात्रियों के इस अफरा-तफरी के महौल को देखा तो उसने स्वयं गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद यात्री जब ट्रेन के कोचों में चढ़ गए तब ट्रेन को प्लेटफार्म 6 पर लगाया। इसके बाद रेलवे पुलिस प्लेटफार्म पर पहुंच गई।