Stampede at Siddhnath Temple: सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ में 7 लोगों की मौत,9 घायल

512

Stampede at Siddhnath Temple: सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ में 7 लोगों की मौत,9 घायल

 

पटना : बिहार के जहानाबाद में सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ में 7 लोगों की मौत और 9 लोगों के घायल होने की दुखद खबर आ रही है।

जहानाबाद की DM अलंकृता पांडे ने ANI से कहा कि जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए। हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है। यह हादसा सावन के चौथे सोमवार को दर्शन करने आए लोगों की भारी भीड़ के दौरान हुआ।

जहानाबाद SHO दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि DM और SP ने घटनास्थल का दौरा किया और वे स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हम परिवारों (मृतकों और घायलों के) से मिल रहे हैं और उनसे पूछताछ कर रहे हैं। हम लोगों (मृतकों) की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।इसके बाद हम शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे।कुल 7 लोगों की मौत हो गई है।