Stampede During Victory Parade : IPL विजेता RCB की विक्ट्री परेड के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत, 25 घायल!

32 हजार की क्षमता वाले चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक लाख लोग पहुंचे, इसके बाद भीड़ में भगदड़!

799

Stampede During Victory Parade : IPL विजेता RCB की विक्ट्री परेड के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत, 25 घायल!

Bangluru : आरसीबी की ऐतिहासिक जीत का जश्न बुधवार को हादसे में बदल गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई। 25 से ज्‍यादा लोग घायल हैं। प्रशासन ने जहां 2 लाख लोगों की भीड़ का अनुमान लगाया था, वहीं करीब 6 लाख लोग मैदान और उसके बाहर जमा हो गए। स्थिति ऐसी हो गई कि 32000 की क्षमता वाले स्टेडियम में करीब 1 लाख लोग किसी भी तरह घुस गए।

स्टेडियम में घुसने के लिए कई गेट थे, लेकिन अफरातफरी उस वक्त मच गई जब भीड़ का सारा दबाव एक ही गेट पर आ गया। पुलिस और स्टेडियम प्रशासन ने लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन लोग किसी की नहीं सुन रहे थे। कई तो दीवारें फांदकर अंदर घुसते नजर आए। एक अधिकारी ने बताया कि लोग किसी भी कीमत पर अंदर जाना चाहते थे। उन्होंने न गेट देखा, न गार्ड, बस आगे बढ़ते रहे। इसके बाद पुल‍िस को लाठ‍ियां चलानी पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई।

IMG 20250604 WA0114

फिर चीख-पुकार

बाहर का माहौल बिल्कुल जश्न जैसा था। लाखों लोग ढोल-नगाड़ों पर नाच रहे थे, पटाखे फोड़ रहे थे और विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों के कट-आउट पर माला चढ़ा रहे थे। लेकिन, जैसे ही भीड़ बढ़ी और नियंत्रण से बाहर हुई, खुशियां चीखों में बदल गईं। पुलिस की चेतावनियों और बैरिकेड्स को पार करते हुए लोग स्टेडियम की तरफ टूट पड़े।

आरसीबी की विक्ट्री परेड में शामिल होने आए लोग बड़ी संख्या में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मौजूद थे। पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और इसके बाद भगदड़ मच गई। विक्ट्री परेड का आगाज शाम 5 बजे होना था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। कार्यक्रम के अनुसार खिलाड़ी कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से मिलने विधानसभा पहुंचे और इसके बाद उनकी बस को चिन्नास्वामी स्टेडियम आना था। पूरे रास्ते पर लाखों की संख्या में लोग खड़े थे, जिन्हें संभालना मुश्किल हो गया।

 

मातम में बदला आरसीबी का जश्न

आरसीबी की जीत का जश्न मातम में बदल गया। इस भगदड़ की वजह क्या है, यह कोई नहीं जानता। आखिर किसने भीड़ पर लाठीचार्ज का आदेश दिया? कौन है इस बड़े हादसे का जिम्मेदार? आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से मात दी। आरसीबी ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता। इस जीत के बाद से ही कर्नाटक समेत कई शहरों में जीत का जश्न मनाया गया। लेकिन, अब इस टीम की विक्ट्री परेड के दौरान जो हादसा हुआ है उसने इस जीत को फीका कर दिया है।