बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में भगदड़, एक को करंट लगा, गर्मी-उमस भगदड़ से हुए कई घायल

खुद का और अपने परिवार का भूत, भविष्य और वर्तमान जानने की होड़ में एक बड़ा हादसा

1453

बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में भगदड़, एक को करंट लगा, गर्मी-उमस भगदड़ से हुए कई घायल 

 ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मैट्रो के पास हो रहे बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में बुधवार को भीड़ ज्यादा होने से अचानक भगदड़ मच गई। गर्मी-उमस होने से कई लोग बेहोश हो गए। 10 लोगों को गंभीर चोट लगने की भी सूचना मिल रही है।सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है

 प्रसिद्ध धाम बाघेश्वर वाले बाबा के कार्यक्रम में आज बड़ा हादसा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक एक भक्त की करंट लगने और गर्मी से बेहाल भीड़ में भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए। व्यवस्था से ज्यादा भक्तों की भीड़ के आने और लोगों में अपनी अर्जी लगाने की होड़ से हादसा होने की बात कही जा रही है।

  GHAYAL MAHILA

बताया जा रहा है कि दिव्य दरबार में अर्जी लगाने की होड़ मची थी, भीड़ बेकाबू हो गई और अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान एक महिला करंट की चपेट में भी आ गई। बताया जा रहा है कि वीआईपी पास से पीछे छोटे से गेट से एंट्री करवाई जा रही थी, वहां पर बिजली के तार होने की वजह से एक महिला को करंट लगा है। वहीं भगदड़ मचने की वजह से बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं ज्यादातर घायल हुई हैं। कुछ महिलाओं के सिर पर गंभीर चोट लगी है। एक महिला के आंख के ऊपर चोट आई है। तीन एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के दिव्‍य दरबार में भगदड़, कई गिरकर बेहोश, कई को आईं गंभीर चोटें