Stars at Mannat : शाहरुख खान के घर अचानक क्यों पहुंचे सलमान, अक्षय और सैफ अली

आखिर क्या है इन सबके शाहरुख के यहां जाने का कारण

1682

Mumbai : मन्नत में अचानक सिनेमा के सितारों का जमावड़ा हो गया। अक्षय कुमार के अलावा सलमान खान और सैफ अली खान भी शाहरुख खान के घर में नजर आए। यहां सभी ने सऊदी अरब के संस्कृति मंत्री का स्वागत किया और उनसे मुलाकात की।

मुंबई के बैंड स्टैंड पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बंगले ‘मन्नत’ में तब गहमागहमी बढ़ गई, जब यहां सलमान खान, अक्षय कुमार और सैफ अली खान समेत कई बड़े फिल्मी सितारे पहुंच गए।

इन सितारों के यहां पहुंचने की वजह भी खास थी। शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ में ‘सऊदी अरब रेड सी’ फिल्म फेस्टिवल के अध्यक्ष मोहम्मद अल टर्की पहुंचे। उन्हीं के स्वागत और मिलने के लिए ये बड़े सितारे शाहरुख खान के घर पहुंचे।

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें शाहरुख खान, सैफ अली खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ मोहम्मद अल टर्की मुलाकात करते नजर आए।

सऊदी अरब के संस्कृति मंत्री बदर बिन फरहान अलसऊद ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो बॉलीवुड के स्टार्स से मिलते दिखाई दे रहे हैं।

एक तस्वीर में अल सऊद अक्षय कुमार से हाथ मिला रहे हैं। एक अन्य फोटो में वो शाहरुख खान के कंधे पर हाथ रखे दिख रहे हैं। सलमान खान और अक्षय कुमार भी उनके बात करते दिखाई दिए।

अल सऊद ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान और सैफ अली खान से मुलाकात की। इस दौरान फिल्मी दुनिया को जानने और वहां के कल्चर से रूबरू होने का मौका मिला।

शाहरुख खान कुछ दिनों पहले ही अपनी फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग पूरी करके स्पेन से लौटे हैं। स्पेन में शाहरुख के साथ शूटिंग पर दीपिका पादुकोण भी गई थीं। शाहरुख खान की पठान 2023 में रिपब्लिक-डे के आसपास रिलीज हो सकती है।