Stars of ‘Liger’ Reached Indore : सैर-सपाटा करते इंदौर आए लाइगर के किरदार

अहिल्या नगरी पहुंचे विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे

931

Indore : पैन इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ लम्बे समय से चर्चा में है। ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से ही फिल्म काफी सुर्खियाँ बटोर रही है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के माध्यम से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे भी मुख्य किरदार में नज़र आएंगी।

दोनों की पहली हिंदी फिल्म लाइगर 25 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। फिल्म के प्रमोशन का सिलसिला चल रहा है। अभिनेता विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे आज 17 अगस्त को इंदौर पहुँचे, जहाँ उन्होंने मीडिया से मुलाकात की।

WhatsApp Image 2022 08 17 at 7.06.51 PM 1

मीडिया से मुलाकात के दौरान सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने शूटिंग के अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि फिल्म में भरपूर एक्शन है। इस वजह से मुझे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लेकिन, सबसे अधिक मुश्किल ट्रांसफॉर्मेशन रहा। इस दौरान मुझे चोट भी आई, फिजिकल और मेन्टल रूप से मैं थक भी गया।

लेकिन, फिल्म का विज़ुअल कहता है ‘आगे बढ़ते रहो’ को ध्यान में रखते हुए मैं आगे बढ़ता रहा। कुल मिलाकर इस फिल्म और इसके कॉन्टेंट ने मुझे अपने लक्ष्य पर बने रहने के लिए खूब प्रेरित किया।

अनन्या पांडे ने अन्य फिल्म्स के अवसरों को अपनाने के विषय पर कहा कि मैं एक दायरे में नहीं रहना चाहती हूँ, साउथ हो, जापानीज़ हो या फिर और भी कोई क्षेत्र की फिल्म हो, मैं तमाम अवसरों को अपनाना चाहती हूँ। मैं हर एक तरह और क्षेत्र की फिल्म करना चाहती हूँ और इतना ही नहीं, सभी क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूँ।

प्रमोशन के लिए इंदौर आना मेरे लिए काफी मायने रखता है। यहाँ के लोगों में जो अपनापन है, वह मुझे बार-बार अपनी ओर खींचता है। फिल्म में हमने एक्शन का खूबसूरत तड़का लगाने की कोशिश की है। फिल्म के डायलॉग्स से लेकर सीन्स को मेकर्स ने बेमिसाल तरीके से फ्रेम में उतारा है। उम्मीद करते हैं कि फैंस और दर्शक फिल्म को पसंद करेंगे।

पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाइगर’ की कहानी एक फाइटर के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी। फिल्म को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस और पुरी कनेक्ट्स के बैनर तले निर्मित किया गया है। विजय देवरकोंडा मुंबई की सड़कों पर बॉक्सिंग शुरू कर एमएमए चैंपियन तक का सफर पूरा करते हुए नज़र आएँगे। फिल्म में राम्या कृष्णन भी दमदार किरदार अदा करती दिखाई देंगी।

साथ ही फिल्म में किक बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन भी कैमियो कर रहे हैं। यह फिल्म बड़े पर्दे पर हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज़ होगी।