Start of a New Life : नए जीवन का प्रारंभ अनूठे भक्ति-भाव से, प्रभु भक्ति, गोसेवा व वर्षीतप आराधकों के पाद-प्रक्षालन कर निभाई विवाह रस्म!
Ratlam : शहर के भंडारी और मूणत परिवार ने परिवार में हुए बेटे-बेटी के विवाह में समाज को ऐसा संदेश दिया जो समाजजनों के मन में बरसों-बरस तक एक यादगार पल संजोकर रखेगा। भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री सौरभ भंडारी और उनके समधी सुभाष मूणत परिवार ने प्रिशा भंडारी और सम्यक मूणत का विवाह समारोह धार्मिक, सामाजिक परम्पराओं के साथ करवाकर समाज को उत्कृष्ट संदेश देकर एक नई इबारत लिखी।
बता दें कि आधुनिक समाज में विवाह समारोह केवल इवेंट बनकर रह गए हैं। जहां पर आत्मियता नगण्य हो गई हैं। परम्पराए खत्म होती जा रही हैं और दिखावा बढ़ता जा रहा हैं। ऐसे माहौल में कभी-कभी कोई विवाह समारोह दिल को सकुन देने वाला होता हैं तो उसकी चर्चा हर सामाजिक लोगों की जुबान पर होती हैं।
शहर के नवयुगल ने गृहस्थ जीवन में कदम रखने से पहले सेवा, भक्ति, निराश्रित भक्ति तथा मूक पशुओं की सेवा की। उसके बाद उन्होंने विवाह की रस्में पूरी की। इस अनूठे विवाह में पहले की गई भक्ति की इस नई पहल को समाजजनों ने बहुत सराहा।
बता दें कि प्रिशा भंडारी और सम्यक मूणत का विवाह समाज के लिए शिक्षाप्रद रहा, गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने से पहले दोनों नवयुगलों ने प्रभु भक्ति के साथ बाबा साहब के मंदिर में स्नात्र पूजन महोत्सव तथा शहर के सभी वर्षीतप आराधकों के पारणे विवाह स्थल पर करवाए गए। वहीं वर-वधु ने सभी तपस्वियों के पाद-प्रक्षालन कर आशीर्वाद लिया। निराश्रित भक्ति के तहत वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को भोजन व फल वितरित किए। मूक पशुओं की भक्ति के लिए गोशाला में लापसी व हरी घास आदि से गोसेवा की।
प्रभु भक्ति के अंतर्गत बाबा साहब के मंदिर में स्नात्र पूजन महोत्सव, धार्मिक भक्ति के अंतर्गत नगर के समस्त वर्षीतप आराधकों के पारणे विवाह स्थल पर करवाए गए एवं वर-वधु द्वारा समस्त तपस्वीयों के पाद-प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
निराश्रित भक्ति के अंर्तगत वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को भोजन एवं फलों का वितरण किया गया एवं मूक पशुओं के भक्ति स्वरूप गौशाला में मूक पशुओं को लापसी एवं हरी घास आदि से गौसेवा की गई। सभी आयोजनों में वर वधु के परिवारजन एवं इष्टमित्र शामिल हुए।
इस प्रकार भण्डारी एवं मूणत परिवार ने विवाह समारोह की चकाचौंध के साथ ही धार्मिक सामाजिक, परम्पराओं का बहुत ही गरिमामय तरीके से निर्वहन करते हुए समाज को संदेश दिया। बता दें कि भंडारी परिवार द्वारा पूर्व में भी हुए आयोजित विवाह समारोह में इस तरह की सेवाकार्य कर शहर को नई पहचान दे चुके हैं।
*यह पंहुचे वर-वधु को आशीर्वाद देने!*
इस विवाह आयोजन में महाराष्ट्र सरकार के जैन अल्पसंख्यक आर्थिक महामंडल के अध्यक्ष ललित गांधी (राज्य मंत्री दर्जा), भारत सरकार के जीव-जंतु कल्याण बोर्ड सदस्य गिरीश भाई शाह, महाराष्ट्र बीजेपी जैन प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप भंडारी, मध्य प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य केके सिंह कालूखेड़ा, समस्त महाजन ट्रस्टी देवेंद्र जैन, नागेश्वर तीर्थ पेढ़ी सचिव धर्मचंद जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, नीमच नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू, जावरा नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष अनिल दसेड़ा सहित कई सामाजिक एवं राजनीतिक हस्तियों ने वर-वधु के सुखद जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।