Startup Policy : MP की स्टार्टअप नीति का PM वर्चुअल शुभारंभ करेंगे, पोर्टल लांच होगा

'स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2022' में स्टार्टअप प्रमोट करने संबंधी कई आयोजन होंगे

1047
Indore : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 मई को मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति का वर्चुअल शुभारंभ कर स्टार्टअप कम्युनिटी को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री स्टार्टअप पोर्टल की लॉन्चिंग भी करेंगे। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव -2022 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनिंदा स्टार्टअप्स की सफलता की कहानियों का संग्रह भी जारी करेंगे।
स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 में सरकारी और निजी क्षेत्र के नीति निर्माता, इनोवेटर्स, केंद्र और राज्य के प्रशासक, स्टार्टअप्स, संभावित उद्यमी, स्टार्टअप इको-सिस्टम के सभी स्तंभ और जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें शिक्षाविद, निवेशक, मेंटर्स और देश के स्टार्टअप इको-सिस्टम के अन्य सभी हितधारक भी सहभागिता करेंगे। एक दिवसीय सत्र में तीन घटक सेक्टोरल सेशन, स्टार्टअप एक्सपो और प्रधानमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में स्टार्टअप नीति का शुभारंभ शामिल है।
 इसके साथ ही विभिन्न सत्र भी होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य सत्र में शाम साढ़े 5 बजे एमएसएमई के सचिव पी. नरहरि द्वारा एमपी स्टार्टअप नीति की ब्रीफिंग और प्रस्तुति देंगे। शाम 5:45 बजे केन्द्र शासन के डीपीआईआईटी के सचिव अनुराग जैन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
इसके बाद शाम 5:55 बजे एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा। शाम 6 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्टार्टअप की सफलता की कहानियों के संग्रह का विमोचन करेंगे। शाम 6:05 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन होगा।
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम 6:30 बजे वर्चुअली कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 6:31 बजे मुख्यमंत्री द्वारा स्वागत भाषण दिया जाएगा। इसके बाद स्टार्टअप पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन होगा।
प्रधानमंत्री की उपस्थिति में मख्यमंत्री द्वारा मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति 2022 के अंतर्गत स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता का वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा स्टार्टअप पोर्टल का वर्चुअली शुभारंभ किया जाएगा। शाम 6:45 बजे से प्रधानमंत्री राज्य के चुनिंदा स्टार्टअप्स के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का संबोधन होगा।
दोपहर के सत्र
कॉन्क्लेव में सुबह 11 बजे से स्पीड मेंटरिंग-सत्र होगा। इसमे स्टार्टअप्स, शैक्षणिक संस्थानों तथा स्टार्टअप स्पेस के प्रमुख लीडर्स के साथ मिलेंगे और खुला संवाद किया जाएगा।
 दोपहर 12 बजे से कैसे शुरू स्टार्टअप-सत्र में प्रतिभागियों को नीति-निर्माताओं और निर्णयकर्ताओं से जानकारी मिलेगी कि स्टार्टअप कैसे शुरू किया जाए। साथ ही स्टार्टअप में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए, पर भी जानकारी दी जाएगी। दोपहर 1 बजे से फंडिंग-सत्र होगा। इसमे स्टार्टअप और संभावित उद्यमी टियर-वन और टियर-टू शहरों में फंडिंग के विभिन्न तरीकों के बारे में जानेंगे।