एमपी में स्मार्ट पीडीएस का क्रियान्वयन कराएगी CS की अध्यक्षता में बनी स्टेट अपैक्स कमेटी

781

एमपी में स्मार्ट पीडीएस का क्रियान्वयन कराएगी CS की अध्यक्षता में बनी स्टेट अपैक्स कमेटी

भोपाल: मध्यप्रदेश में भारत सरकार द्वारा स्पोंसर्ड सार्वजनिक वितरण प्रणााली में आधुनिकीकरण और रिफार्म के जरिए स्मार्ट पीडीएस के क्रियान्वयन हेतु मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में स्टेट अपेक्स कमेटी गठित की गई है।

इस समिति में सामान्य प्रशासन, वित्त और योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव, परियोजना से संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव, सचिव, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक और एनआईसी के राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी सदस्य होंगे। संचालक खाद्य इस राज्य स्तरीय अपैक्स कमेटी के सदस्य सचिव होंगे।

राज्य स्तरीय अपैक्स समिति 26 मार्च 2026 या योजना संचालित रहने तक काम करेगी। समिति राज्य के क्रियान्वयन की प्रगति की समय समय पर समीक्षा करेगी। योजना में आने वाली समस्याओं का निराकरण भी करेगी।

समिति प्रदेश में स्मार्ट पीडीएस सिस्टम का क्रियान्वयन कराएगी। इसमें पीडीएस की दुकानों में भंडारण, वितरण से लेकर उपभोक्ताओं तक उत्तम गुणवत्ता की सामग्री वितरण की व्यवस्था में आधुनिकीकरण और रिफार्म पर यह समिति काम करेगी। एक समान दुकाने, एक समान भंडारण केन्द्र और दुकानों को बहुउद्देशीय बनाने की कवायद भी इस योजना के तहत की जाएगी।