Cybercrime, Digital Arrests : स्टेट बैंक ने सायबर फ्राड, डिजिटल अरेस्ट जागरुकता अभियान के तहत ग्राहकों को दिया संदेश! 

72

Cybercrime, Digital Arrests : स्टेट बैंक ने सायबर फ्राड, डिजिटल अरेस्ट जागरुकता अभियान के तहत ग्राहकों को दिया संदेश! 

Ratlam : सायबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शहर में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत शहर-भर में एक जागरूकता वाहन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सायबर फ्राड, डिजिटल अरेस्ट आदि से बचने के तरीके बताकर जागरूकता सन्देश दिया। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सायबर फ्राड से बचाव के तरीके बताकर सन्देश दिया। बैंक अधिकारियों द्वारा आमजनों से अपील की गई कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी, एटीएम पिन, खाता सम्बन्धी जानकारी आदि किसी को भी न दें।

IMG 20241223 WA0001

इसके साथ ही बैंक द्वारा चलित सिक्का वितरण वाहन को आर. एम. शरद गोयल ने हरी झंडी दिखाई पश्चात वितरण वाहन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सिक्कों का वितरण किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के राजेश मेहता मुख्य प्रबंधक, गुलाब सिंह कूडाडा, विक्रम मालवीय, रत्नेश डबली, विजय सोनी, कल्पेश बैरागी, शुभम वागरेचा, रवि कटारिया, श्रीमती चन्दना दवे, स्वाति नायर, शैलजा मिश्रा आदि उपस्थित थे!