प्रदेश BJP अध्यक्ष ने बालाघाट में वरिष्ठजनों से की मुलाकात

वरिष्ठजनों को मोदी सरकार की योजनाओं से कराया अवगत

473

प्रदेश BJP अध्यक्ष ने बालाघाट में वरिष्ठजनों से की मुलाकात

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने संपर्क से समर्थन के तहत गुरूवार को बालाघाट में वरिष्ठजनों के आवास पर पहुंचकर भेंट की। इस दौरान श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बालाघाट नगर मंडल के गोंदिया रोड स्थित डॉ. बीएम शरणागत, हनुमान चौक चित्रगुप्त नगर के सामाजिक कार्यकर्ता श्री ललित भाई राठौर एवं श्री राकेश सचान के आवास पर पहुंचकर वरिष्ठजनों से मुलाकात की और उन्हें पुस्तक भेंटकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों व जनहितैषी योजनाओं से अवगत कराया।

IMG 20230622 WA0027

इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कावरे, पार्टी की प्रदेश महामंत्री एवं सांसद सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश मंत्री श्री आशीष दुबे, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री प्रशांत तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती लता ऐलकर, श्रीमती अश्विनी परांजपे, श्री अभय सेठिया, श्री महेन्द्र सुराना सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।