
प्रदेश कांग्रेस ने जिला प्रभारी के दायित्वों में किया संशोधन
भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जिला प्रभारी के दायित्व में संशोधन किया है।
इस संशोधन के अनुसार भोपाल के संजीव सक्सेना अब इंदौर शहर और ग्रामीण के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। रघु परमार को धार का दायित्व सोपा गया है। प्रदीप ग्रेवाल को रतलाम सिटी और रतलाम ग्रामीण क्षेत्र का और मनोज राजानी को मंदसौर का प्रभार दिया गया है। देवास के जयसिंह ठाकुर को खरगोन और झूमा सोलंकी को बड़वानी का प्रभार दिया गया है
यहां देखिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी परिपत्र:








