प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग जिलों में मीडिया टीम का करेगा पुनर्गठन

606

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग जिलों में मीडिया टीम का करेगा पुनर्गठन

भोपाल. विधानसभा चुनाव-2023 के मिशन के दृष्टिगत मीडिया की भूमिका को जिला स्तर पर मजबूत और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर मीडिया विभाग ने अपनी नई रणनीति तैयार की है, जिसके तहत आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की विजय सुनिश्चित करने हेतु प्रदेश के सभी जिलों में मीडिया विभाग की टीम में जिला स्तर पर नए और ऊर्जावान जिला प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। प्रवक्ताओं का चयन टेलेंट हंट के माध्यम से किया जाएगा।

मीडिया विभाग अब जिला स्तर पर मीडिया टीम को और अधिक सशक्त और सुदृढ़ करने की मुहिम प्रारंभ हो चुकी है, जिसके तहत वर्तमान जिला प्रवक्ताआंे द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा और निर्धारित मापदंडों के अनुसार सक्रिय एवं ऊर्जावान जिला प्रवक्ताओं को संभाग एवं प्रदेश स्तर पर पदोन्नत कर निष्क्रिय प्रवक्ताओं को पदमुक्त किया जायेगा तथा उनके स्थान पर ऊर्जावान, योग्य, शिक्षित और पार्टी समर्थित नये चेहरों को जिम्मेदारी दी जायेगी।

नये नियुक्त होने वाले प्रवक्ताओं के भाषायी, शाब्दिक, तार्किक ज्ञान के अतिरिक्त, पारिवारिक पृष्ठभूमि और पार्टी विचारधारा के प्रति उसके समर्पण की अनिवार्यता पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा।

जिला स्तर पर चयनित प्रवक्ताओं का प्रशिक्षण शिविर भी शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा। जिला स्तर पर मीडिया टीम को सशक्त व प्रभावी भूमिका के निर्वहन हेतु प्रदेश प्रवक्ताओं को भी जिला स्तर पर प्रभारियों का दायित्व सौंपा गया है।