प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज मंदसौर में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे

927

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अल्पप्रवास
पर आज शनिवार को मंदसौर आ रहे है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल के मुताबिक श्री कमलनाथ मंदसौर गांधी चौराहा पर जिला किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे ।

प्राप्त सूचना के अनुसार कमलनाथ के स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है ।
जिले भर के कॉंग्रेस जन , किसान मंदसौर आयेंगे ।

वर्तमान में जिले में कांग्रेस संगठन द्वारा पद यात्रा कर जागरूकता अभियान चलाया जारहा है । मल्हारगढ़ , पिपलियामंडी , नारायणगढ़ , सीतामऊ , गरोठ , दलौदा आदि स्थानों पर बैलगाड़ी द्वारा जन जागरण यात्रा निकाली गई है ।
महंगाई , किसानों का शोषण , महिलाओं पर अत्याचार , कुपोषण की समस्या , युवाओं से वादाखिलाफी , बढ़ती बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस आक्रामक होकर अलख जगा रही है ।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं सज्जन सिंह वर्मा , मीनाक्षी नटराजन , सुभाष सोजतिया , नरेंद्र नाहटा , परशुराम सिसोदिया , शामलाल जोकचंद्र , सुरेंद्र कुमावत , विपिन जैन , महेंद्र पाटीदार , अनिल शर्मा , चंचलेश व्यास , कर्मवीर सिंह भाटी , सोमिल नाहटा , कमलेश सोनी , अजय लोढ़ा , मंजीत सिंह मनी , महेंद्र गुर्जर सहित युवा कांग्रेस के नेता सक्रियता से जुटे हुए हैं ।

माना जारहा है कि कमलनाथ का आगमन कांग्रेस जनों में आगामी पंचायत और नगर निकाय चुनावों को लेकर उत्साह का संचार करेगा । जिले के कांग्रेस नेता इस को लक्ष्य बना कर सक्रिय हैं ।

तय कार्यक्रम के अनुसार कमलनाथ मंदसौर हवाई पट्टी पर प्रातः 10 बजे के लगभग उतरेंगे । कार द्वारा सड़क मार्ग से एम आई टी चौराहा , रेवास देवड़ा रोड़ , होकर नई आबादी आयेंगे । बी पी एल चौराहे पर , श्री कोल्ड तिराहे पर , महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर , उनका स्वागत कार्यक्रम है । इसके पूर्व कमलनाथ पशुपतिनाथ महादेव दर्शन – पूजन करेंगे ।

जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर गांधी चौराहा पर जन सभा मे किसानों को सम्बोधित कर वापस प्रस्थान करेंगे ।
पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत में नगर के मुख्य मार्गों को फ़्लेक्स बैनरों द्वारा सजाया गया है ।