राज्य सहकारी अधिकरण को मिला अध्यक्ष, माथुर बन सकते हैं सदस्य

782

भोपाल: लंबे समय से खाली राज्य सहकारी अभिकरण को नया अध्यक्ष मिल गया है। राज्य सरकार ने यहां रिटायर्ड जज चंद्रेश खरे को अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं अधिकरण में सदस्यों के पद भी खाली चल रहे है। अपर आयुक्त अरुण माथुर को यहां सदस्य बनाया जा सकता है।

राज्य सहकारी अधिकरण में जून से अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। अधिकरण में सदस्यों के पद भी रिक्त चल रहे है। पद रिक्त होंने के कारण सहकारी मामलों की अपील और सुनवाई प्रभावित हो रही थी।

राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश के सेवानिवृत्त न्यायाधीश चंद्रेश कुमार खरे को राज्य सहकारी अधिकरण भोपाल के अध्यक्ष पद पर उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से दो वर्ष की अवधि के लिए उनकी नियुक्ति की है।

राज्य सहकारी अधिकरण में सदस्य के पद भाी रिक्त चले आ रहे है। सूत्रों के मुताबिक सहकारिता मंत्री के ओएसडी और सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त अरुण माथुर की यहां सदस्य के पद पर तैनाती की जा सकती है।