पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक शुरू, बीजेपी ने भी मंथन शुरू किया

414
Panchayat and Municipal Elections in MP : पंचायत और नगर निकाय के चुनाव का रास्ता खुला! 

 

भोपाल: सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन के संबंध में कल दिए गए निर्देश को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक आज भोपाल में शुरू हो गई। उधर भाजपा ने भी इस संदर्भ में मंथन शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक बैठक में नई रणनीति के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

 

पूरे राज्य के लोगों की नजर राज्य निर्वाचन आयोग की इस बैठक पर है क्योंकि इस बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर आगामी फैसला लिया जाना है।

इसी बीच कांग्रेस ने पंचायत चुनाव को निरस्त करने की मांग की है।

कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश सरकार तत्काल पंचायत चुनाव निरस्त करें और ओबीसी को 27% आरक्षण देना सुनिश्चित किया जाए।

बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस की वजह से ओबीसी को नुकसान हो रहा है। बीजेपी ने कहा कांग्रेस की वजह से संवैधानिक संस्थाओं का अपमान हो रहा है। बीजेपी ने कहा कि अब यह पूरी तरह साफ हो गया है कि कांग्रेस ओबीसी विरोधी है।