राज्य निर्वाचन आयोग ने गृह, जीएडी से मांगा पालन प्रतिवेदन

तीन साल से जमे कितने अफसर हटाए

554
Election Commission

भोपाल: पंचायत चुनावों का एलान होंने के बाद अअ प्रदेश में चुनाव कार्य से जुड़े ऐसे अधिकारी-कर्मचारी हटाए जाएंगे जिनको एक ही स्थान पर तीन साल से अधिक समय हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने गृह, सामान्य प्रशासन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकाारियों से कार्रवाई कर पालन प्रतिवेदन देने को कहा है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावों की घोषणा होंने के पहले सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग और राजस्व विभाग से ऐसे सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को अन्यत्र पदस्थ करने को कहा था जिनको एक ही स्थान पर तीन साल सेअधिक समय हो चुका है। अब चुनाव की तिथियां घोषित होंने और तेरह दिसंबर से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरु हो रही है। ऐसे में एक बार फिर राज्य निर्वाचन आयोग ने तीनो विभागों के अधिकारियों से पालन प्रतिवेदन मांगा है कि उन्होंने अब तक चुनाव कार्य में लगे ऐसे कितने अफसरों और कर्मचारियों के तबादले कर दिए है।

Also Read: लोगों को चिंता, डर,अवसाद के चलते जान देने से बचाओ सरकार, ताकि जागरूक हों लोग जिंदगी जी सकें निडर होकर …

इसमें चुनाव कार्य से जुड़े एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, डीएसपी, थाना प्रभारी , उप निरीक्षक और सहायक निरीक्षकों तथा पंचायतों में पदस्थ पंचायत सचिवों को हटाया जाना है। सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग से कहा गया है कि अधिकारियों को एक ही जिले से हटाने में दिक्कत हो तो उनके अनुभाग बदल दे। पंचायत चुनाव में पंचायत सचिवों की भी भूमिका रहती है इसलिए तीन साल से अधिक समय से जमे पंचायत सचिवों को भी हटाया जाना है।

शिकायतों पर भी होगी कार्रवाई-
चुनाव के दौरान मैदान में उतरे उम्मीदवारों के रिश्तेदार यदि चुनाव वालीे क्षेत्र में पुलिस, प्रशासन, राजस्व, पंचायत में पदस्थ होते है और उनको लेकर जनप्रतिनिधियों और आमजन की कोई शिकायत आती है तो उनकी मानीटरिंग करते हुए उनपर भी कार्यवाही की जाएगी।