राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त द्वारा निर्वाचन ड्यिुटी के दौरान 2 कर्मचारियों की मृत्‍यु पर गहरा शोक व्‍यक्‍त

मृतकों के परिजन को 8-8 लाख की अनुग्रह राशि

865
जिले में कम से कम 5 आदर्श मतदान केन्‍द्र बनायें : राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह

भोपाल : राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त श्री बसंत प्रताप सिंह ने निर्वाचन ड्यिुटी के दौरान 2 कर्मचारियों की आकस्मिक मृत्‍यु पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। श्री सिंह ने दिवंगत आत्‍मा की शांति और उनके परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्‍वर से प्रार्थना की है।

गौरतलब है कि त्रि-स्‍तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत शाजपुर जिले के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 7 ग्राम पंचायत भवन कड़वाला के मतदान दल के मतदान अधिकारी क्रं.2 श्री रामेश्‍वर डडानिया सहायक शिक्षक शासकीय माध्‍यमिक विद्यालय पिपलिया इंदौर का 8 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया था। सतना जिले में पंचायत चुनाव ड्यिुटी के दौरान प्रभारी तहसीलदार श्री गणेश देशभ्रतार की मैहर में सड़क दुर्घटना में मृत्‍यु हो गयी है।

मृतकों के परिजन को 8-8 लाख की अनुग्रह राशि
राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त श्री सिंह ने दोनों मृतकों के परिजन को जल्‍द 8-8 लाख रूपये की अनुग्रह राशि स्‍वीकृत करने के निर्देश दिये हैं।