विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष के चयन के लिए राज्य शासन द्वारा उच्च स्तरीय समिति का गठन
भोपाल: राज्य शासन ऊर्जा विभाग ने विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष के चयन के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है।
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति रूपेश चंद्र वार्ष्णेय इसके अध्यक्ष बनाए गए हैं। समिति में मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष सदस्य के रूप में रहेंगे।
ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में बताया गया है कि यह समिति अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार गठित की गई है।