Show Cause Notice to IAS Santosh Verma: राज्य शासन ने IAS संतोष वर्मा को थमाया नोटिस

455

Show Cause Notice to IAS Santosh Verma: राज्य शासन ने IAS संतोष वर्मा को थमाया नोटिस

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2012 बैच के IAS अधिकारी और हाल ही में अजाक्स संस्था के नियुक्त किए गए अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा को राज्य शासन ने शो काज नोटिस जारी किया है।

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी इस नोटिस में कहा गया है कि उनके द्वारा एक परिवार में एक व्यक्ति को आरक्षण मिलना चाहिए, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं कर दे या उससे उसका संबंध नहीं बना ले, जैसी टिप्पणी करना प्रथम दृष्टया सामाजिक समरसता को ठेस पहुंचाने एवं आपसी वैमनस्यता उत्पन्न करने वाला प्रयास प्रतीत होता है, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से अपेक्षित आचरण के अनुरूप नहीं होकर अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।

नोटिस में कहा गया है कि आपने अखिल भारतीय सेवाएं आचरण नियम का उल्लंघन किया जाकर अपने स्वयं को अखिल भारतीय सेवाएं अनुशासन तथा अपील नियम के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही का भाग बना लिया है। इसलिए आपको इस कृत्य के विरुद्ध क्यों न अखिल भारतीय सेवाएं नियम के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। इस कारण बताओ सूचना पत्र की प्राप्ति के 7 दिवस के अंदर उत्तर प्रस्तुत करें। नियत समय अवधि में आपका उत्तर प्राप्त न होने पर योग्य एवं एक पक्षीय कार्रवाई की जा सकेगी।

NOTICE

नोटिस की प्रति भारत सरकार कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय डीओपीटी नई दिल्ली को भी दी गई है।
बता दे कि संतोष कुमार वर्मा मध्य प्रदेश शासन में कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग में उपसचिव हैं और उनके द्वारा दिए गए बयान को लेकर पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। विशेष कर ब्राह्मण समुदाय में बहुत आक्रोश व्याप्त है और उनके खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।