स्टेट हैण्डलूम एक्स-पो नागपुर में 26 मार्च से 8 अप्रैल तक

600

भोपाल. आर्थिक रूप से कमजोर हाथकरघा कारीगरों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से विकास आयुक्त (हाथकरघा) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग से मध्यप्रदेश सिल्क फेडरेशन भोपाल द्वारा स्टेट हेण्डलूम एक्स-पो-2022 ऑफीसर्स क्लब, सिविल लाइन्स नागपुर में 26 मार्च से 8 अप्रैल तक किया जा रहा है।

प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि एक्स-पो का उद्देश्य हाथकरघा कारीगरों द्वारा उत्पादित वस्त्रों की बिक्री कर जीविकोपार्जन तथा परंपरागत कला को जीवित रखना एवं रोजगार को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि इस एक्स-पो से प्रदेश एवं देश के हाथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहन और उनके द्वारा तैयार किये गये उत्पादों के अधिक से अधिक विक्रय हेतु प्लेटफार्म प्रदान करने के साथ प्रदेश के हाथकरघा उत्पादों का प्रचार-प्रसार होगा।

एक्स-पो में विभिन्न राज्यों के बुनकर सहकारी संस्थाओं, हाथकरघा स्व-सहायता समूह, मास्टर बुनकरों तथा म.प्र. हस्त शिल्प विकास निगम, म.प्र. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड और म.प्र. सिल्क फेडरेशन द्वारा वस्त्रों की प्रदर्शनी सह विक्रय हेतु 60 स्टाल लगाये जायेंगे। इसमें महेश्वरी, चंदेरी एवं बाघ के सुविख्यात ब्लाक प्रिन्ट, हाथकरघा से निर्मित शुद्ध रेश्मी साड़ी, ड्रेस मटेरियल, दुपट्टा, स्टोल, शॉल, जॅकेट, कुर्ता, टाई, प्लेन पोत आदि विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे।