राज्य स्तरीय बेडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ, डिस्ट्रिक्ट बेडमिंटन एसोसिएशन द्वारा पांचवा स्टेट टूर्नामेंट आयोजित

303

राज्य स्तरीय बेडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ, डिस्ट्रिक्ट बेडमिंटन एसोसिएशन द्वारा पांचवा स्टेट टूर्नामेंट आयोजित

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । खेल जीवन को हर दृष्टि से सफ़ल बनाने का आधार है, बच्चों को विशेष रूप से इनडोर और ऑउट डोर खेलों से जुड़ना चाहिए ,इसमें टीचर्स और पेरेंट्स की अहम भूमिका है यह विचार व्यक्त किये नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने।

आप शुक्रवार को नूतन स्टेडियम सभागार में राज्य स्तरीय बेडमिंटन चैम्पियनशिप टूर्नामेंट शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रही थी।

जिला योजना समिति सदस्य एवं पार्षद श्रीमती भारती पाटीदार ने कहा बच्चों को सोशल मीडिया और मोबाइल से दूरी रखते हुए स्पोर्ट्स से जुड़ना लाभदायक है। सांसद प्रतिनिधि श्री गौरव अग्रवाल ने कहा मंदसौर जिला बेडमिंटन के प्रयास सफल है यहां के खिलाड़ी नेशनल लेवल पर भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। जिले का गौरव बढ़ा रहे हैं। आपने मंदसौर में होरहे पांचवें राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए बधाई दी।

IMG 20250502 WA0039

डिस्ट्रिक्ट बेडमिंटन एसोसिएशन उपाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि स्टेट बेडमिंटन संगठन के अंतर्गत मंदसौर में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित है जो 7 मई तक चलेगा।

इस चैम्पियनशिप रैंकिंग टूर्नामेंट में प्रदेश के 22 से अधिक जिलों के 350 से अधिक बॉयज एवं गर्ल्स भाग ले रहे हैं। अंडर 11, अंडर 13 और अंडर 15 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के 485 से अधिक मैचेस खेले जाएंगे।

डॉ बटवाल ने कहा कि तीनों आयु वर्ग के चैम्पियन और विजेता खिलाड़ियों को स्टेट रैंकिंग के साथ 1 लाख 75 हजार रुपये से अधिक राशि की प्राइज़ मनी ट्रॉफी के साथ दी जायेगी।

IMG 20250502 WA0040

इस अवसर पर इंटरनेशनल रेफरी बेडमिंटन श्री ब्रजेश गौड़, नगर पालिका सभापति श्रीमती निर्मला चंदवानी, तहसीलदार श्रीमती सोनिका सिंह, जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा मंच पर विशेष अतिथि थे।

अतिथियों का स्वागत और स्मृति चिन्ह मोमेंटो ब्रजेश सिंह जादोन, सुभाष भंडारी, कुलदीप सिंह चौहान, सुनील वारुणे, समर ओझा, डॉ शिव सिंह भाटी, डॉ आशीष भट्ट, शाहीन कुरैशी, राघवेन्द्र सिंह, अंकित मंडोवरा, यश पाटीदार, संजय भाटी, कमलेश गड़िया, राकेश श्रीवास्तव, आशीष जैन, संजय पाडलिया, शिशिर खरे आदि ने किया।

शुभारंभ संचालन डॉ घनश्याम बटवाल ने ओर आभार जिला सचिव श्री नवीन जैन ने माना।

अतिथियों ने बेडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टूर्नामेंट शुभारंभ किया।