भोपाल : राज्य शासन ने प्रदेश में अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन योजना के संचालन के लिए राज्य स्तरीय उच्च शक्ति प्राप्त संचालन समिति का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है।
समिति में प्रमुख सचिव वित्त, नगरीय विकास एवं आवास, वन एवं पर्यावरण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, भारत सरकार शहरी विकास मंत्रालय से मनोनीत प्रतिनिधि सदस्य होंगे। समिति में आयुक्त सह सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास सदस्य सचिव एवं मिशन संचालक होंगे।
राज्य स्तरीय उच्च शक्ति प्राप्त संचालन समिति मिशन के समग्र कार्यान्वयन के लिए उत्तरदायी होगी। समिति सिटी वाटर बेलेन्स प्लान, सिटी वाटर एक्शन प्लान के आधार पर स्टेट वाटर एक्शन प्लान को मंजूरी देने और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट का प्रशासनिक अनुमोदन करेगी।
परियोजनाओं की प्रगति, क्षमतावर्धन, सूचना शिक्षा एवं संचार अभियान, सुधार कार्यान्वय की निगरानी करना, परियोजना के लिए धनराशि की किश्त केंद्र को जारी करने के प्रस्तावों की अनुशंसा करना, परियोजना के लिए राज्य और नगरीय निकायों के अंश को अंतिम रूप देना, नगरीय निकायों को समय पर केंद्रीय और राज्य के हिस्सें की धनराशि आवंटित करना, स्टार्ट-अप्स और निजी उद्यमियों को प्रौद्योगिक उप मिशन के माध्यम से मिशन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना तथा सुधारों के त्वरित कार्यान्वयन के लिए क्षमता वर्धन, अधिसूचनाएं जारी करने के दायित्व समिति को सौंपे गये हैं।