दिग्विजय के बयान से कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष नहीं सहमत,भाजपा प्रवक्ता ने भी दिया लीगल नोटिस

1013

भोपाल:
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर को लेकर की गई टिप्पणी से प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर सहमत नहीं हैं। वहीं इस मामले पर भाजपा प्रवक्ता ने दिग्विजय सिंह को लीगल नोटिस दिया है। इन सब के बीच आरएसएस के प्रति तल्खी दिखाने वाले दिग्विजय सिंह के तेवर गुरुवार को एक कार्यक्रम में तारीफ में बदल हुए दिखाई दिए।

दिग्गी के बोल
नर्मदा के पथिक किताब के विमोचन कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह ने कहा कि नर्मदा परिक्रमा के दौरान संघ के लोग उनसे मिलने आते थे। संघ कार्यकर्ताओं की ओर से मेरी व्यवस्था हुई। संघ के कार्यकर्ता कर्मठ होते हैं लेकिन देश को बांटने वाली बातों का मैं समर्थन नहीं करता, इसलिए संघ से मेरा वैचारिक विरोध है।

प्रदेश प्रवक्ता का कहना
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने सोशल मीडिया पर अपना एक इंटरव्यू वायरल किया है। इस इंटरव्यू में वे कह रहे हैं कि सरस्वती शिशु मंदिर में गलत गतिविधियां नहीं होती है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि मैं दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत नहीं हूं।

दिया लीगल नोटिस
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने सरस्वती शिशु मंदिर वाले बयान पर दिग्विजय सिंह को लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने नोटिस के जरिए कहा है कि विद्यार्थियों और संस्था पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के लिए दिग्विजय सिंह क्षमा मांगे और सरस्वती शिशु मंदिर के प्रति कहे गए शब्द वापस लें, नहीं तो वे दीवानी ए