17 शहीद पुलिस अफसर और जवानों को याद करेगा प्रदेश, पुलिस स्मृति परेड दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल में शामिल हुए DGP सहित अन्य अफसर

559

17 शहीद पुलिस अफसर और जवानों को याद करेगा प्रदेश, पुलिस स्मृति परेड दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल में शामिल हुए DGP सहित अन्य अफसर

भोपाल। प्रदेश में पिछले एक साल में शहीद हुए 17 पुलिस अफसर और जवानों को 21 अक्टूबर को श्रद्धाजंलि दी जाएगी। पुलिस स्मृति परेड दिवस पर इन सभी बहादुर अफसरों और जवानों को याद किया जाएगा। इस दौरान इनके परिजन भी मौजूद रहेंगे। आज लाल परेड मैदान पर शहीद स्मारक पर पुलिस स्मृति परेड दिवस की फुल ड्रैस रिहर्सल की गई। इसमें डीजीपी सुधीर सक्सेना सहित पुलिस के आला अफसर मौजूद थे।

कर्तव्यवेदी पर शहीद होने वाले पुलिस अफसरों और जवानों को हर साल 21 अक्टूबर को याद किया जाता है। पुलिस स्मृति दिवस परेड आयोजित कर इन शहीदों को श्रद्धाजंलि दी जाती है। इस कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को भी शामिल किया जाता है। परिजनों से पुलिस के आला अफसर बातचीत कर उनकी परेशानी को साझा करते हैं। इस बार इस आयोजन की फुल ड्रेस रिहर्सल गुरुवार की सुबह हुई।

ये हुए पिछले एक साल में शहीद

कार्यवाहक निरीक्षक राजाराम वास्कले, उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह गुर्जर, कन्हैयालाल भालसे, जसवंत कुमार तेकाम, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक रामजस शर्मा, कन्हैयालाल वास्कले, प्रधान आरक्षक छोटेलाल बघेल,चंपालाल सिलाले, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक भानु प्रताप भदौरिया, राधेश्याम सिरसाठे, सुरेंद्र सिंह गौड, उपेंद्र सिंह दांगी, आरक्षक ट्रेड पंकज मिश्रा, रामप्रसाद, जगदीश हाड़ा, गजानन अटवाड़े, खुमान भिलाला और रविकांत सविता पिछले एक साल में ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए हैं।