Station Name Change : झांसी रेलवे स्टेशन अब ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’

रेल मंत्रालय से आदेश मिलते ही मंडल रेल प्रशासन नाम बदलने की विभागीय प्रक्रिया शुरू करेगा

799
Station Name Change : झांसी रेलवे स्टेशन अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन'

Jhansi : झांसी रेलवे स्टेशन का नाम अब ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ (Veerangana Laxmibai Railway Station) होगा। बुधवार को गृह मंत्रालय के इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए राज्य सरकार ने स्टेशन का नाम बदलने की अधिसूचना (Station Name Change Notification) जारी कर दी। रेल मंत्रालय से आदेश मिलते ही मंडल रेल प्रशासन नाम बदलने की विभागीय प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्टेशन कोड (Station Code) भी बदला जाएगा।

बुधवार को प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने गृह मंत्रालय के पत्र पर सहमति जताते हुए झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन (Veerangana Laxmibai Railway Station) करने का आदेश जारी कर दिया। इस रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।

Station Name Change : झांसी रेलवे स्टेशन अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन'

बुंदेलखंड की जनता की मांग पर जनप्रतिनिधियों की तरफ से इसका प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया था। 3 अगस्त को इस बात की जानकारी लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी दी थी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने संबंधित एजेंसियों की टिप्पणियां और विचार आमंत्रित किए थे। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद 24 नवंबर 2021 को गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को नाम बदलने के लिए पत्र लिखा था।

आजादी की जंग से आजादी तक झांसी रेलवे स्टेशन गवाह रहा है। एक जनवरी को इसकी स्थापना के 133 साल पूरे हो जाएंगे। इसका उद्घाटन पहली जनवरी वर्ष 1889 को हुआ था। ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर रेलवे ने इसको स्थापित किया था। शुरुआत में भाप के इंजन से इक्का-दुक्का ट्रेनें ही चलती थीं, पर आज यह स्टेशन देश के प्रमुख स्टेशनों में शुमार है। यहां से प्रतिदिन 250 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं।